रानीवाड़ा। कस्बे के भीनमाल सड़क मार्ग पर भोमिया राजपूत समाज छात्रावास के पास रावणा राजपूत समाज का विधवा व दिव्यांग सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन रावणा राजपूत महासभा, युवा महासभा, रावणा राजपूत चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई किया जा रहा है। संचालन रावणा राजपूत सेवा संस्थान रानीवाड़ा की ओर से किया जाएगा।
समाजसेवी राजूसिंह परमार ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के प्रस्तावित छात्रावास निर्माण और रानीवाड़ा तहसील की दिव्यांग और विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुंबई स्थित रावणा राजपूत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम रखा है। जिन महिलाओं के नाम का चयन किया गया है। उन्हे कार्यक्रम में खुद हाजिर होना अनिवार्य रखा गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रमसिंह भाटी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रावणा राजपूत महासभा, अध्यक्षता राजूसिंह राजपुरा जिलाध्यक्ष महासभा जालोर, जिला संयोजक राजूसिंह चौहान बड़गांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में रणजीतसिंह सोडाला, मनीषा पंवार विधायक, जबरसिंह सांखला विधायक आसिंद, ममता राठौड़, श्रवणसिंह सिसोदिया, नीता कंवर चौहान बड़गांव, करणसिंह चौहान, ईश्वरसिंह चौहान, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, पारसकंवर राठौड़ सरपंच चैनपुरा, कल्याणसिंह काबा मालवाड़ा, बंशीसिंह चौहान आहोर, सागरकंवर सायला सहित कई जने भाग लेंगे।
लाभार्थी परिवार के रूप में भीखसिंह, लाखसिंह, अमरसिंह शिवगढ़, अशोकसिंह, दिनेशसिंह, राजूसिंह, जसराजसिंह मेड़ा, मफतसिंह परमार आजोदर, छोगसिंह मालवाड़ा, महेन्द्रसिंह भालणी, बलवंतसिंह बड़गांव, रामसिंह काबा मालवाड़ा, प्रवीणसिंह मेडा, अजयसिंह बड़गांव, रमेशसिंह बड़गांव, रमेशसिंह भरूडी, देवीसिंह मेडा, कालुसिंह काबा, नटवरसिंह राठौड़, मदनसिंह डूंगरी, मांगूसिंह पंवार सहित कई जने मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में एंकर के तौर पर राजेन्द्रसिंह गहलोत नारलाई, श्रीमति आशाकंवर लक्ष्मणसिंह खींची जोधपुर और मीडिया प्रभारी के रूप में शिवसिंह चौहान बड़गांव और खास मेजबान के रूप में सुंधामाता धर्मशाला के कार्यवाहक अध्यक्ष जसराजसिंह राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।