भीनमाल। निकटवर्ती गजीपुरा गांव में श्री धुंधलेश्वर महादेव, गोगाजी महाराज, रामदेव जी महाराज, शनि महाराज व सिद्ध समाधियो की तीन दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुई। कार्यक्रम में राजस्थान व गुजरात सहित देशभर से सैकडो की तादाद में श्रद्वालुओ का हुजूम उमडा रहा। कार्यक्रम कें तहत बुधवार सवेरे छह बजे गजीपुरा मंहत प्रेमभारती महाराज व शिष्य महेन्द्र भारती की सानिध्यता और आचार्य शास्त्री प्रवीणकुमार त्रिवेदी व ब्रह्मा अशोक दवे के सानिध्य में काशी, द्वारिका, अहमदाबाद व जोधपुर से ऋग्वेदी, शु1ल, यजुर्वेदी काण्व शाखा, माध्यंदिनी शाखा, कृष्ण यजुर्वेदी, सामवेदी कौथुमी शाखा, नारायणी शाखा व अथर्ववेदी आदि ब्राह्मणों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ हुई। करीब दस बजे तक मंदिरो में स्थापित देव पूजन व प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिखर पर कलश व ध्वजा चढ़ाने की रस्म निभाई गई।
इस दौरान पूरा पांडाल जयकारो से गुंज उठा। वहां मौजूद महिलाओ व पुरूषो ने नृत्य के साथ एक-दूसरे पर गुलाल उठाकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान प्रतिष्ठा होम, महारूद्र अघोर होम, बलिदान, पूर्णाहुति, वसोर्घारा, महाआरती के बाद विसर्जन की विधि संपन्न हुई। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को भव्य भंजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्याम पालीवाल एडं पार्टी बालोतरा व मनोज रियां एंड पार्टी दिल्ली द्वारा एक से बढक़र धार्मिक भंजनो की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओ को बुधवार तडक़े तक भ1ित रस में डूबे रखा। कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जांगिड ने किया।
धर्मसभा व बहुमान समारोह आयोजित :
प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन बुधवार को धर्मसभा का आयोजन हुआ। जिसमें दूदेश्वर नाथ मठ गाजीयाबाद के गादीपति एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अतराष्ट्रीय प्रव1ता नारायणगिरी महाराज, गोल मंहत आशाभारती महाराज, लेटा मंहत रणछोड भारती महाराज, मडवारिया मंहत तीर्थगिरी महाराज, झुपडी मंहत शंकरपुरी महाराज, जालोर मंडल अध्यक्ष एवं पुनासा मंहत बाबूगिरी महाराज, सिरोही मंडल अध्यक्ष एवं बडग़ांव मंहत लहरभारती महाराज, जागनाथ मंहत महेन्द्र भारती महाराज, सर मठ जोधपुर मंहत देवेन्द्रभारती महाराज, मायलावास एवं ड़ोरडा मंहत कुलदीपभारती महाराज, निंबावास मंहत अमृतनाथ महाराज, करड़ा मंहत काशीनाथ महाराज, वालेरा मंहत पारस भारती महाराज, सावीधर मंहत राजगिरी महाराज, भाडू मंहत शिवगिरी महाराज, भलखाडी मंहत पारसाराम महाराज, वराडा मंहत रमेश भारती महाराज, कोमता मंहत उ6मेदगिरी महाराज, दादाल मंहत विजयानंद सरस्वती, पूनासा मंहत शिष्य सोमगिरी व हीरा भारती की सानिध्यता में आयोजित होगी।
इस दौरान विभिन्न चढ़ावो के लाभार्थियो को सांधुसंतो द्वारा बहुमान किया गया। इस दौरान भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने श्री धुंधलेश्वर प्रेम गौशाला में गायो के लिए शैड बनाने के लिए विधायक मद से ग्यारह लाख रुपये देने की घोषणा की।
इन्होने की शिरकत :
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को एसीजेएम बृजपालदान चारण, दासंपा के पूर्व जागीदार सिद्धार्थसिंह चंपावत, पूर्व सरंपच गोपालसिंह कोडी, जिला प्रमुख राजेशकुमार राणा, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, पूर्व मंत्री रतन देवासी, पूर्व विधायक डॉ समरजीतसिंह, रानीवाडा प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा, पूर्व नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपड़ा, तहसीलदार रामसिंह राव, थानाधिकारी लक्षमणसिंह चंपावत, डिस्कॉम सहायक अभियंता भरत देवड़ा, वरिष्ठ काग्रेंसी नेता श्रवणसिंह राठौड दासंपा, महिला काग्रेंस जोधपुर अध्यक्ष विजयलक्षमी पटेल, भाजपा नेता छगनलाल राजपुरोहित देलवाड़ा, भाजपा नेता महेन्द्र पुरोहित तवाव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नाथूसिंह राव कोडि़टा, विहिप नेता नरिंगाराम पटेल, इन्द्रसिंह निबावास, वगतावरसिंह राजपुरोहित दासंपा, टीकमाराम पन्ना भीनमाल, भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री मदनसिंह राव कोडिटा, दुर्गसिंह कोडिटा, रतनसिंह कोडिटा, रमेश सोनी पूनासा, पूर्व प्रधान देराम विश्रोई, ओमगिरी सहित बड़ी सं2या में लोगो ने भाग लिया।