रानीवाड़ा के पास मालवाड़ा की पहाड़ियों की खानों में आज एक हादसा हो गया है। वहा ट्रैक्टर मय कम्प्रैशर के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए गुजरात भेजा गया है। घटना रतन सैन की माइन्स के पास में हुई बतायी जा रही है। मृतक की डेड बॉडी को रानीवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मालवाड़ा की पहाड़ियों में अवैध खनन भारी तादात में होता है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी शंकरलाल मसूरिया, एएसआई होबाराम सहित रानीवाड़ा थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। दोनों घायलों को मालवाड़ा पीएचसी में लाया गया। मृतक युवक के शव को रानीवाड़ा मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस अपने एंगल से घटना की जांच में जुटी है।
डीएसपी मसूरिया ने बताया कि मृतक कोड़ी निवासी हरसन बगदाराम भील है। जिसके शव को पीएम के लिए रानीवाड़ा सीएचसी में भिजवाया गया है। दूसरे घायल मालवाड़ा निवासी मफाराम पूराजी भील बताया गया है। जिसे ईलाज के लिए आगे रैफर किया गया है।
जांच पडताल में जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में स्थानीय बाहुबली अवैध खनन को लेकर ट्रैक्टर मय कम्प्रैशर मशीनों को ऊंचे पहाड़ों में ले जाया जाता है। जो कि खतरनाक है। पहाड़ों में जोरदार धमाके होना आम बात है। ऐसे में ट्रैक्टर मय कम्प्रैशर के लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। ट्रैक्टर पर नियंत्रण नही होने पर गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ है। पुलिस मल्टी एंगल जांच कर रही है।