रानीवाड़ा कस्बे के अंबिका हॉस्पिटल में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर विप्र फाउंडेशन के 13वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 यूनिट रक्त का मरूधरा ब्लड बैंक भीनमाल के तत्वाधान में संग्रहण किया गया।
विप्र फाउंडेशन युथ के जिलाध्यक्ष बलवंत राजपुरोहित ने बताया कि शिविर का शुभारंभ भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रजवल्लित कर किया गया। डॉ. किशन जोशी ने समस्त वालंटियर्स को रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। युवाओं को राष्ट्रबोध का ज्ञान कराया। गोविंद रावल ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सभी सक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इन प्रमाण पत्र के आधार पर भविष्य में रक्तदाताओं या उनके परिजनों को रक्त की जरूरत पडने पर उन्हे वरियता दी जाने की बात कही।
इस मौके पर आरएसएस के जिला संघचालक डॉ. किशन जोशी, ज़िला अध्यक्ष यूथ बलवंत राजपुरोहित वाड़ा, चुन्नीलाल पुरोहित, जैसाराम पुरोहित, गोविंद रावल, प्रेमाराम रावल सिलासन, नरेश वाड़ा, नंदकिशोर जोशी,उ शिवलाल जोशी, मुकेश जोशी, पूर्व सरपंच पोपटलाल रावल, वीडीओ संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा, डॉक्टर किर्ती जोशी सहित कई जने मौजूद रहे।