जालोर जिले में मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन को लगातार सफलता मिल रही है। कल 1 मई को जसवंतपुरा पुलिस ले 14 किलों गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था। उस मामले की जांच रानीवाड़ा पुलिस को सौंपी थी।
रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम ने एसपी हर्षवर्धन, एएसपी दशरथसिंह, सीओ शंकरलाल के निर्देशन में तकनीकी टीम की मदद से कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जसवन्तपुरा में दर्ज प्रकरण सं. 50/2022 धारा 8 / 20, 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुलजिम पुलिस थाना दियोदर जिला बनासकांठा गुजरात के दियोदर निवासी ईश्वरसिंह पुत्र वागाजी जाति रावणा राजपुत उम्र 60 साल को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अवैध गांजा की खरीद फरोक्त के सम्बंध मे गहन पुछताछ जारी है। इस तरह 24 घंटे में गांजा तस्करों को हवालात में भेजने से तस्कर में हडकंप देखा जा रहा है।
इस सफल कार्यवाही में रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम के साथ मसराराम कानि., भरत कुमार कानि, दीपाराम कानि, रामाकिशन कानि व जगदीश कुमार कानि की अहम भूमिका रही।