रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी दूर-दूर से पहुंच रही गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी करवा कर उन्हें राहत प्रदान कर रहे हैं
सिरोही। भारती हॉस्पिटल और सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने अनगिनत ऐसी गर्भवती महिलाआंे की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। जिनका पूर्व में अन्य क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो या उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया हो डॉक्टर एस एस भाटी की कार्य कुशलता देखते हुए लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डॉक्टर एस एस भाटी का नाम अपनी बुक में शामिल किया है।
सुमेरपुर और शिवगंज के बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में गर्भवती महिला को बोलना सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे, रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती संतोषकंवर पत्नी कल्याण सिंह राजपूत निवासी जाखोड़ा (सुमेरपुर) को सुमेरपुर और शिवगंज के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उदयपुर या जोधपुर या अहमदाबाद जाकर पहले प्लेटलेट्स लगाने उसके बाद बच्चे की सुरक्षा के लिए उन्हीं बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन होगा। ये बोला, परिजन गर्भवती महिला का ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे अतः अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर वहां से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
स्थानीय दो तीन स्वास्थ्य केंद्रों सहित सिरोही और आबूरोड में बोला गर्भवती महिला को सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मायादेवी पत्नी गौतम गिरी गोस्वामी निवासी डाक (अनादरा) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय दो-तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर ले गए। जहां उन्हें आगे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। परिजन गर्भवती महिला को लेकर सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल पहुंचे। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला जिसका कारण गर्भवती महिला की हाइट कम और पेल्विक हड्डियों का गैप कम होना बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से गर्भवती महिला को लेकर आबूरोड के अस्पताल में पहुंचे। वहां भी उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन ही एकमात्र डिलीवरी का रास्ता बताया। अंततः परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और अपने कई वर्षों के तजुर्बे और अनुभव का इस्तेमाल कर सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की।
जालोर में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती आशादेवी पत्नी राहुलकुमार गहलोत निवासी राजेंद्रनगर (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर जालौर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां कुछ देर तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः अपने किसी मित्रगण के कहने पर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
सफीनाबानो बेगम जनाब शौकत खान निवासी रामपुरा (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उन्हें सिरोही के लिए रेफर किया सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में जांच के दौरान पता लगा की गर्भवती महिला की पहली डिलीवरी है और गर्भ में उल्टा बच्चा है और बच्चेदानी में पानी नहीं के बराबर है। इस वजह से वहां के डॉक्टर ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन सिजेरियन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में सिरोही से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की। सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।