रानीवाड़ा सघर्ष समिति की ओर से ल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 42वें दिन वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ काशी के विद्वान पंडित सतीश पांडे की देखरेख में गायत्री यज्ञ का आयोजन कर हवन में आहुतियां दी गई। इस मौके पर मुख्य यजमान धरनार्थी मुकेश कुमार खण्डेलवाल और रमेश पुरोहित डूंगरी, सोमाराम चौधरी, शेरदान चारण, मसरु देवासी सहित दर्जनों धरनार्थियों ने यज्ञ में आहुतियां देकर गायत्री माता से प्रार्थना कर संकल्प छोड़ते हुए कहा कि रानीवाड़ा को भीनमाल जिला बनाकर उसमें जोडा जाए या जालोर जिले मे यथावत् रखा जाए।
धरने के 42वें दिन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई कि सांचोर का क्षेत्रफल अधिक है जालोर जिले का क्षेत्रफल कम है इसलिए क्षेत्रफल की दृष्टि से भी रानीवाड़ा क्षेत्र को जालोर, भीनमाल में सम्मिलित किया जाना जनहित में आवश्यक है क्योंकि जो छोटा होगा वहां विकास के अवसर अधिक होगे। साथ ही प्रशासन भी प्रभावी ढ़ग से कार्य करेगा। आमजन की भी प्रशासन के प्रति पहुँच सुगम होगी व जनता को त्वरित न्याय मिल पाएगा। इसलिए रानीवाड़ा को सांचोर से हटाया जाकर जालोर में सम्मिलित किया जाना नितांत आवश्यक है।
इस मौके पर भंवराराम माली, जवानाराम आल पाल, रतनाराम देवासी वाडाल, पिंटू कुमार, महेन्द्र माली, सोनाराम चौधरी, नारायण फरसराम माहेश्वरी, छगनसिह देवल, पूर्व सरपंच मैदाराम चौधरी, भंवरलाल गोयल, कृष्ण देवासी वाडाल, मसरु देवासी हर्षवाडा, भीखाराम मेघवाल सहित कई जने मौजूद रहे।