रानीवाड़ा। आम आदमी पार्टी ने शहर के पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मसरू देवासी ने आज कार्यकर्ताओं और नागरिकों के बीच कार्यक्रम का आयोजन कर विधानसभा चुनावों को देखते हुुए मेनिफेस्टो यानि गांरटी पत्र को लांच किया।
देवासी ने कहा कि आप पार्टी के केजरीवाल की ओर से 7 गारंटी है। प्रतिमाह 3 सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में भी गारंटी देकर समस्त सरकारी स्कूलों को नीजि स्कलांे की तरह अपडेट किया जाएगा। स्वास्थ्य की गारंटी के तहत सरकारी अस्पतालों को मोहल्ला क्लीनिक मॉडल विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण क्षेत्र में शहीदों के परिवार को 6 करोड़ रूपए दिए जाऐंगे। महिला सम्मान राशि के रूप में प्रतिमाह 1 हजार रूपए दिए जाऐंगे। रोजगार गारंटी के तहत बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। अंतिम गारंटी भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा। विधानसभा चुनावों में स्थानीय उम्मीदवारों के साथ पांचों सीट से लड़ा जाएगा।
उन्होंने भावनगर से हरिद्वार और गांधीधाम एक्सप्रेस रेलगाड़ी का स्टोपेज रानीवाड़ा में कराने के लिए उपखंड मुख्यालय पर पार्टी बैनर के तले धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आम जनता को जागरूक कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर काफी तादात में शहरवासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।