पंचायत समिति कार्यालय के सामने आज 35वें दिन भी रानीवाड़ा संघर्ष समिति की ओर से रानीवाड़ा को सांचौर से अलग करने की मांग को लेकर धरना जारी रहा। धरने पर पूर्व डेलिगेट 93 साल के पुनमाराम मेघवाल भी बैठे और राज्य सरकार से तुरंत निर्णय लेने को लेकर ज्ञापन पर दस्तखत किए।
समाजसेवी ऊकसिंह परमार ने कहा कि रानीवाड़ा से प्रतिनिधि मंडल राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मिला है। अब मंत्री जाट को तुरंत कार्यवाही कर रानीवाड़ा तहसील को सांचौर से अलग करने के लिए आदेश जारी करने चाहिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए समय सुनिश्चित करना चाहिए ताकि समय रहते नतीजा प्राप्त किया जा सके।
फतेहसिंह देवड़ा ने 35 दिनों तक बेमियादी धरने में रोजाना भाग लेने आ रहे युवा, बुजुर्गो सहित महिला शक्ति का आभार जताया तथा जब तक मांगे नही मान ली जाती तब तक धरने को जारी रखने का निर्णय लिया। देरावरसिंह, मुकेश खंडेलवाल, जयंति पुरोहित ने भी धरने का संबोधित किया।
इस मौके पर प्रहलाद सिंह देवडा़, सोमाराम चौधरी, रेखाराम देवासी, बाबूलाल घांची, छगनसिह देवल, भंवराराम माली, बालाराम चौधरी, पंखूदेवी, उकाराम चौधरी, जीतकंवर, निरमा कंवर, भलसिंह सिलासन, बालकाराम देवासी, बिलाराम राणा, मकनाराम पाल, ओखीदेवी करवाडा, महेन्द्र माली, देवाराम रावल, राजू राम रावल, सुन्दरी देवी, संगीता कुमारी, मीरादेवी राणा, रतनाराम, किरण कुमारी हीरागर, सोनल हीरागर सुरेश मेघवाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।