ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनने की घोषणा होते ही, अब रानीवाड़ा गांव नही होकर शहरी क्षेत्र में शुमार हो गया है। नई घोषणा के साथ शहर की बेटियों के लिए भी खुशखबरी है। एसबीआई व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक बेहतरीन नवाचार किया जा रहा है। स्कूलों व कॉलेजों में स्टडी कर रही गर्ल्स को टेली सिखाया जा रहा है। जिसको सीखने के लिए शहरों की ओर जाना होता था। टेली मतलब एकाउंट का कोर्स रानीवाड़ा में सिखाया जा रहा है। टेली सीखने के बाद सभी को रोजगार मिलना भी सुनिश्चित है। सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता भी मिलना तय है। ऐसे में इस नवाचार से बेटियों अपने खुद के पैरों पर खड़ी होने लगी है।
एसबीआई व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के वित पोषित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रानीवाड़ा कलां भी मदद कर रही है। दानदाताओं की ओर से कंप्युटर का इंतजाम, ग्राम पंचायत की ओर से भवन सहित अन्य समस्त सुविधाएं दी जा रही है। ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा ने बताया कि शहर में यह पहला प्रयास है कि बेटियों को कंप्युटर पर टेली सीखाकर स्वावलंबी किया जा रहा है। आज हर व्यापारी को जीएसटी रिटर्न भरने के लिए टेली एक्सपर्ट की जरूरत रहती है। ऐसे में इन बेटियों को रोजगार मिलना भी तय है।
एक महिने के कोर्स में दो ट्रैनर की ओर से 25 गर्ल्स कोे टेली सॉफ्टवेयर में एक्सपर्ट किया जा रहा है। कोर्स के दौरान नाश्ता, चाय व आइसक्रिम सहित ब्रॉडबैंड की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। गर्ल्स के परिजनों ने आभार जताया है।