रानीवाड़ा। 1 अगस्त को प्रस्तावित भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय महाघेराव कार्यक्रम को लेकर रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने भाजपा कार्यालय रानीवाड़ा में पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए देवल ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार के कुशासन और तुष्टिकरण की नीतियों से आजमन में सरकार के प्रति भारी विरोध है।
2018 में जब कांग्रेस ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया था तो राजस्थान के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर, युवाओं को सरकारी नौकरी के नाम पर, संविदाकर्मियों को नियमितिकरण के नाम पर, किसानों को 10 दिन में सम्पूर्ण कर्जमाफी के नाम पर, महिलाओं को अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं रोकने के नाम पर, दलितों-आदिवासियों को अत्याचार की घटनाएं रोकने के नाम पर, आमजन को प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था देने के नाम पर वोट मांगा था लेकिन आज राजस्थान का बेरोजगार, युवा, संविदाकर्मी, किसान, महिला, दलित-आदिवासी और आमजन अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश की जनता इस महाभ्रष्ट और नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कर चुकी है। पेपर लीक में इनके पूर्व मंत्री, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य, कर्मचारी तक लिप्त हैं जो मेहनती युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय का महाघेराव करके सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है इसलिए रानीवाड़ा विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता 31 जुलाई को शाम 5 बजे बसों से रवाना होकर 1 अगस्त को सुबह जयपुर पहुंचेंगे और कांग्रेस सरकार को जड़़ से उखाड़ फेंकने का बिगुल बजाऐंगे।
1 अगस्त को प्रस्तावित भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय महाघेराव कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता आज रवाना होंगे। रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने बताया कि रानीवाड़ा, बडगांव, सांकड़, करड़ा एवं जसवंतपुरा से बसों की व्यवस्था की गई है एवं सभी मंडल अध्यक्षों को इसकी जानकारी दे दी गई है। कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष से संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। कई कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से भी जयपुर जाएंगे।