रानीवाड़ा। उपखंड अधिकारी श्रीमती कुसुम लता चौहान ने शनिवार को क्षेत्र के विद्यालयों में आयोजित नो बैग डे गतिविधि का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर जालौर के निर्देशानुसार इस शनिवार को जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
उपखंड रानीवाड़ा के सेवाडिया, दहीपुर और जालेरा कल्ला के विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी ने अवलोकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। उपखंड अधिकारी श्रीमती चौहान ने विद्यार्थियों के माध्यम से सभी ग्रामीण जनों को ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की।
नो बैग डे योजना क्या है
सरकार के निर्देश के अनुसार, स्कूलों को सप्ताह में एक बार, सामान्य रूप से शनिवार को नो बैग डे मनाने के लिए कहा गया है। इस दिन बच्चों को बगैर स्कूल बैग के स्कूल आना होगा और उन्हें किताबी पढ़ाई से अलग व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इसलिए सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 फरवरी 2020 को बजट भाषण के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित घोषणाओं में सप्ताह में एक दिन शनिवार को सरकारी स्कूलों में बैग नहीं ले जाने व उस दिन कोई अध्यापन कार्य नहीं किए जाने संबंधी निर्णय की घोषणा थी। इस दिन पूरे विद्यालय को विभिन्न सदन में बैठकर सदन वार प्रतियोगिता करवाना, देश भक्ति गीत, संगीत प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता नृत्य गायन इत्यादि कार्य करवाना खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खो खो, बैडमिंटन, बॉलीबॉल कबड्डी इत्यादि भी प्रतियोगिता करवाई जा सकती है।