रानीवाडा न्यूज, उपखण्ड के समस्त स्टाम्प वेण्डर एक दिवसीय अपनी तीन सुत्री मांगो को लेकर हडताल पर रहें। हडताल के दौरान वेण्डरों द्वारा स्टाम्प की बिक्री नही की गई। शाम 4 बजें समस्त स्टाम्प वेण्डर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रानीवाडा एवं तहसीलदार रानीवाडा को ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन में बताया कि आज दिनांक 18/04/2023 को प्रदेश के समस्त स्टॉप विक्रेता अपनी 3 सुत्री मांग को लेकर प्रदेशव्यापी हडताल की गई जिसमें रानीवाडा तहसील क्षेत्र के समस्त स्टाम्प विक्रेता भी हडताल में शामिल होकर स्टॉम्प विक्रय का कार्य का बहिष्कार किया गया।
मुख्य मांगों में मोबाईल ऐप से स्टाम्प विक्रय करने की योजना को रोका जाए, स्टाम्प विक्रताओं की ओर से अर्जित स्टाम्प कर की राशि सीधे राजकोष में जमा करवायी जायें और जिस तरीके से फिजिकल स्टाम्प में कमीशन काट कर राशि जमा करवायी जाती हैं उसी तरह ई ग्रास में भी कमीशन काट कर राशि काजकोष में सीधी जमा करवायी जावें।
इस मौके पर दिनेश वैष्णव, जोगाराम माली, अनाराम गोदारा, राहुल वैष्णव, हरजीराम, रणजीतसिंह, मेहबुब खान सहित कई स्टाम्प वेण्डर उपस्थित रहें।