सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन कर जोराराम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है
रानीवाड़ा कस्बे में बालिका शिक्षा क्षेत्र में सबसे पहले पहल करने वाली संस्था श्री राजाराम बालिका शिक्षण संस्थान की आवश्यक बैठक का आज शुक्रवार शाम को आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत शिक्षक हिंदुराम जाखड़ी को निर्वाचित किया गया है। सरंक्षक के रूप में सेवानिवृत आरपीएस वीराराम चौधरी गांग व जगाराम आजोदर को जिम्मेवारी दी गई है। पूर्व अध्यक्ष मंजीराम ने साफा पहिनाकर नए अध्यक्ष को कार्यभार व चार साल का लेखा जोखा सौंपा।
बाद में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन कर जोराराम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष हिन्दुराम ने कहा कि आगामी एक वर्ष में संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मकसद रहेगा। जिसमंे समाज के सभी लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। एक अच्छी टीम बनाकर बालिका शिक्षा को लेकर संस्थान को जिले में सबसे आगे ले जाने का प्रयास रहेगा।
बता देते है कि शहीद धर्माराम की प्रेरणा से रानीवाड़ा में 36 कौम में से सबसे पहला छात्रावास आंजणा कलबी समाज को स्थापित हुआ था। छात्रावास राउमावि के सामने आज से 50 साल पहले शुरू किया गया था। उसके बाद बालिका शिक्षा में भी इसी समाज ने सबसे पहले कचहरी के पास 6 साल पहले आवासीय बालिका स्कूल शुरू कर दूसरे समाज को संदेश दिया था। आज बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उपखंड की अग्रणी संस्थानों में इसका नाम शुमार है।
इस अवसर पर जगाराम, परखाराम, राजाराम छात्रावास के अध्यक्ष जोइताराम धानोल, मानाराम पंच, मकनाराम, सवदाराम, रमेश पटेल, सोनाराम धुलिया, रीदाराम कोदला, मोतीराम आजोदर, चतराराम कोदला, बाबूराम बोका, मूलाराम भोड़, नानजीराम सेवाड़ा, देवाराम हिरपुरा, खुमाराम, पुरेश पटेल जाखड़ी, मफाराम, हस्तीमल, लखमाराम वडलु, महिपाल समेत चौधरी पटेल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।