बाड़मेर जिले के आसोतरा स्थित राजपुरोहित समाज की शीर्ष गादि में संत भोमाराम महाराज और ट्रस्ट के बीच चल रहे विवाद का आंच रानीवाड़ा तक पहुंच गई है। यूट्यूब पर चल रहा एक वीडियो विवाद का विषय बन गया है। जिसमें एक व्यक्ति माइक पर रानीवाड़ा के जेतपुरा निवासी और प्रवासी पूंजीपति प्रतापराज पुरोहित की ओर से घोषणा करता है कि 850 बीघा सड़क पर आश्रम के लिए जमीन और 10 करोड़ नकद संत भोमाराम महाराज को दिए जाऐंगे।
बता देते है कि इस समारोह में संत भोमाराम महाराज खुद मौजूद थे और कार्यक्रम यूट्यूब पर लाईव टेलिकॉस्ट हो रहा था। ऐसे में इस कार्यक्रम का यह टुकड़ा जानबुझकर किसी ने वायरल कर दिया। इस पर प्रतापराज पुरोहित ने एतराज जताते हुए आज मंगलवार 21 फरवरी को सुबह 10.10 बजे राजस्थान सायबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए मालवाड़ा गांव के पास वाडा गांव के किसी व्यक्ति पर झूठी खबर को वायरल करने का आरोप लगाया है।
शिकायती रिपोर्ट में प्रतापराज पुरोहित ने बाकायदा यूट्यूब चैनल का लिंक भी मेंशन किया है। ज्ञात रहे कि यह वीडियो यूट्यूब चैनल से डाउनलोड कर वायरल किया जा रहा है। जिससे प्रवासी उद्यमि पुरोहित परेशान है। उन्होंने रिपोर्ट पेशकर पुलिस को कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
उनका यह कहना है कि जो व्यक्ति मेरे नाम से फर्जी मनगंठन घोषणा कर रहा है उसको जानता तक नही और इस संदर्भ में मेरी किसी से बात ही नही हुई। उन्होंने समाज को एकसूत्र में बांधने की बात कही। ना कि बिखरने की। बहरहाल, सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो को कुछ लोगों की ओर से आगे से आगे फारवर्ड किया जा रहा है।