रानीवाड़ा/करड़ा । इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में हालात खराब होते जा रहे है। करड़ा थाना क्षेत्र के हाल भी बेहाल नजर आते है। ऐसा ही वाकया चरपटिया गांव का है। इस गांव में दो भाईयों के घरों में गत 7 मई को हुई चोरी का घटना के बारे में करड़ा पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नही किया है। इस चोरी की घटना में 8 लाख के गहने व रोकड़ रूपयों पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
बता देते है कि सिलासन ग्राम पंचायत के चरपटिया गांव में थानाराम व उदाराम पुत्र अजबाजी चौधरी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम को लेकर डाडोकी मंदिर के कार्यक्रम में गए थे। उनके पीछे अज्ञात चोरों ने उनके घरों में सैंध लगाकर दरवाजों एवं पेटियों सहित कोठियों के ताले तोड़कर करीबन 8 तोला सोने एवं 8 किलों चांदी के गहनों सहित 25 हजार रोकड़ पर हाथ साफ कर दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है।
रात्रि को घर लौटने पर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को इत्तला की गई। और 8 मई को घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना करड़ा में दर्ज की गई। थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। कॉल डिटेल मंगवाई गई है। बाद में क्रॉस टेली कर मामला खोलने का प्रयास किया जा रहा है।