जोधपुर, 18, दिसंबर, 2022
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र, जोधपुर के तत्वाधान में नाहरों की ढाणी, केरु में सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला युवा अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक एनवाईवी श्री राकेश ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा इस अभियान के तहत देश के प्रत्येक जिले से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करके उन्हें अपनी प्रतिभा और क्षमताओं के आधार पर नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिले , राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।इस कार्यक्रम के तहत पंजीकृत युवा अपनी सुविधानुसार स्वयंसेविता का कार्य संपादित करते हुए केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।