भीनमाल। आगामी धार्मिक पर्वो को लेकर सीएलजी व शांति समिति सदस्यों, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी सदस्यों व वरिष्ठ नागरिकों की बैठक बुधवार को स्थानीय पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी लक्षमणसिंह चंपावत व एसआई भैरूसिंह सोंलकी की मौजूदगी में आयोजित हुई। जिसमें धार्मिक पर्वो के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने, शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के लिए शहर में अतिरिक्त ट्रेफिक पुलिस लगवाने व थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में नवरात्रा के पर्व व दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में आगामी २ अक्टूबर को आरएसएस की ओर से आयोजित विशाल पथ संचलन के दौरान कानून व शांति और यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष गुमानमल परमार, अमरसिंह राव, ओमप्रकाश माहेश्वरी, मूलसिंह चंपावत, प्रेमाराम बंजारा, शेखर व्यास, जोरावरसिंह राव, पारसमल घांची, रामलाल राजपुरोहित, कोलचंद सोनी, दिनेश भट्ट, प्रदीपसिंह ओपावत, नरसीराम देवासी, सुरेश बंजारा, हाजी सतार खां, श्रवणसिंह राव, श्याम खेतावत व जेठाराम माली सहित बड़ी संख्या सदस्य मौजूद थे।