लोढा ने जावाल में अर्बुदा माताजी मंदिर के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव में लिया भाग
सिरोही, 14 मई। सिरोही जिले के देवासी समाज से निकले कई साधु संतो ने पूरे विश्व को अपने ज्ञान और तपस्या से लाभान्वित किया है। समाज का एक गौरवशाली इतिहास है। देवासी समाज के संतो ने अनेक स्थानों पर तप किये है वे आज भी मौजूद है। समाज के संतों ने न केवल हिंदू धर्म बल्कि पूरे मानव समाज को अपने ज्ञान से आलोकित किया है। यह बात मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने सिरोही तहसील के जामोतरा मे चौदरा माताजी, वीर हनुमानजी, धोणारी वीर मोमाजी मंदिर के वार्षिक मेले के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त की।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि समाज के लोगो को बालिका शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। अनेको ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बालिकाओं को शिक्षा से दूर रखा जा रहा है। हमे इस परिपाटी को दूर कर बालिकाओ को शिक्षा से जोडकर आत्म निर्भर बनाना चाहिए।
इससे पूर्व लोढा का ग्रामीणों एंव लाभार्थी प्रजापति परिवार द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। विधायक लोढा ने चौदरा माताजी, हनुमानजी और मोमाजी के दर्शन कर पुजा अर्चना की। मंदिर के भोपाजी जीवाराम देवासी ने विधायक लोढा का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भोपाजी जीवाराम, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, पुनीत अग्रवाल, प्रकाश प्रजापति, कसनाराम देवासी, मनोहरसिंह मंडवारिया, पुजारी वगताराम, अनोपसिंह, राजेंद्र सिंह, लकमाराम बरलुट, शंकर, मंछाराम प्रजापति, खीमाराम, अनाराम प्रजापति सहित हजारों लोग उपस्थित थे
इसी क्रम में विधायक संयम लोढा ने जावाल नगर में क्षत्रिय घांची समाज के अर्बुदा माताजी मंदिर के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव और नृसिंह जी भगवान की जयंती महोत्सव मे भी भाग लिया।
विधायक लोढा ने अर्बुदा माताजी और नृसिंह भगवान के दर्शन कर पुजा अर्चना कर क्षैत्रवासियो की खुशहाली की कामना की। मेले के महाप्रसादी के लाभार्थी परिवार मदन परमार द्वारा विधायक लोढा का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मदन परमार, सवाराम, छगनलाल घांची,दिनेश पटेल, शंकरलाल, देवाराम, नारायणलाल, भेराराम, जीवाराम घांची, मंछाराम, हरजीराम, उकाराम, रमेश कुमार, तुलसी पटेल, हिम्मत सुथार, पुनीत अग्रवाल, किशोर पुरोहित, टेकाराम सुथार सहित हजारों लोग उपस्थित थे।