आबूरोड़। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानि आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए डॉ देबाशीष मित्रा के आबूरोड आगमन पर क्षेत्र के गणमान्य व मेंबर्स की ओर से होटल द रॉयल दत्ताणी में मारवाड़ परम्परा से जोरदार स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व सीआईआरसी चेयरमैन सीए नितीश अग्रवाल की ओर से प्रेसिडेंट को सिरोही की प्रसिद्ध तलवार एवं गुलदस्ता भैंट कर आईसीएआई के मोटो सोंग के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सीए विपिन जैन एवं गोपाल गर्ग की ओर से शॉल ओढ़ाकर प्रेसिडेंट डॉ. मिश्रा का स्वागत किया गया। इसी के साथ, सीए मनीष अग्रवाल एवं सीए त्रिलोक शर्मा ने साफा पहनाकर माल्यार्पण किया।
प्रेसिडेंट डॉक्टर देबाशीष मित्रा ने सीए इंस्टीट्यूट के गौरवमयी इतिहास के बारे में बताते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका के बारे में प्रकाश डाला गया। साथ ही उन्होंने सीबीडीटी और सेबी को सीए इंस्टीट्यूट की ओर से प्रदान किए गए सोशल ऑडिट स्टैंडर्ड्स एवं विविध गाइडेंस नोट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट पेशे के विनियमन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के अंतर्गत स्थापित एक संवैधानिक निकाय है। अपने सात दशक से अधिक के कार्यकाल में आईसीएआई ने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रमुख लेखा-विद्या निकाय के रूप में मान्यता हासिल की है।
शिक्षा, प्रोफेशनल डेवलपमेंट, अकाउंटेंट ऑडिटिंग और नीतिगत मामलों में अपने शानदार उच्चस्तरीय योगदान के लिए इसे सारी दुनिया में सम्मान से देखा जाता है। 1949 में स्थापित आईसीएआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके 5 क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और नई दिल्ली में स्थित हैं। अपनी 114 शाखाओं के माध्यम से आईसीएआई पूरे देश में फैला हुआ है। इसके अतिरिक्त इसने भारत के बाहर 18 चेप्टर स्थापित किए हैं तथा दुबई में भी इसका एक कार्यालय कार्यरत है।
शानदार कीर्तिमान
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का इतिहास और योगदान जितना शानदार है शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका कीर्तिमान उतना ही शानदार है। इस समय इसके माध्यम से लगभग साढ़े तीन लाख छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स कर रहे हैं तथा इनकी कुल सदस्यता डेढ़ लाख के आसपास है। सभी सदस्यों में से लगभग 55 प्रश चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रैक्टिस कर रहे हैं और शेष रोजगार से जुड़े हुए हैं। सरकारी सेवाओं, उद्योगों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, निजी उद्योगों में चार्टर्ड अकाउंटेंट महत्वपूर्ण पदों यथा विनियामक निकायों के अध्यक्ष, इंश्योरेंस तथा बैंकों के अध्यक्ष, प्रतिष्ठित उद्योग के प्रबंध निर्देशकों, संगठनों के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर सीए विवेक राजपुरोहित, नितेश बंसल, अखिलेश अग्रवाल, नमन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, जोधा बंजारा, अक्षय गुप्ता, नूपुर गर्ग, सुरभि मित्तल, श्रेयस अग्रवाल, नवोदित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, जैकी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल इत्यादि सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं आईसीएआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जयपुर से आए मनोज अग्रवाल मौजूद रहे। मंच का सफल संचालन युवा सीए त्रिलोक शर्मा की ओर से किया गया।