शिवगंज। मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने शनिवार को उपखंड क्षेत्र केे रूखाडा गांव एवं केसरपुरा में आयोजित दो धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका उत्साह पूर्वक स्वागत किया। जानकारी के अनुसार विधायक लोढ़ा ने रूखाडा गांव में आयोजित जुजार बावजी मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया तथा मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की।
इससे पूर्व विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका ढोल ढमाकों के साथ स्वागत कर परंपरानसार स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि यह मान्यता है कि जो व्यक्ति श्रेष्ठ कर्म करता है वह हमेशा पूजा जाता है। विधायक ने कहा कि मामाजी बावजी, जुझारजी बावजी आदि हमारे लोकदेवता है। जो किसी न किसी रूप से जनता की रक्षा करते हुए वीरगति का प्राप्त हुए। यहीं वजह है कि सदियों बाद भी उन्हें आदर पूर्वक पूजा जाता है।
इस अवसर पर रूखाडा सरपंच तेजाराम सरगरा, जिला परिषद सदस्य रतनाराम देवासी, उप सरपंच श्रवणसिंह, ठाकुर सादुलसिंह, बाबराराम देवासी, गजेन्द्रसिंह, कालूसिंह, हेमसिंह,सुरेन्द्रसिंह, दिनेश कुमार हीरागर, नारायणलाल मीना सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। इसी क्रम में विधायक लोढ़ा ने केसरपुरा गांव में आयोजित गंगाप्रसादी महोत्सव में भी भाग लिया। इस अवसर पर विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों उनका पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शंकर मीना, देवेन्द्र मीना, लक्ष्मणराम मीना, महेन्द्र मीना, अर्जुन मीना, सुरेश मीना, कांतिलाल मीना, चंपालाल मीना, चुन्नीलाल मीना सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।