आज भादवा शुक्ला दूज के मौके पर रामदेवरा बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन के लिए भारी तादात में श्रद्धालु पहुंचे। आज ब्रह्म मुहूर्त में तीन बजे जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, राव भोमसिंह तंवर, जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत, यूआईटी सुनीता चौधरी, मेलाधिकारी राजेश विश्नोई, सरपंच समंदरसिंह तंवर व युवा कांग्रेस नेता सुनील पुरोहित ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया।
हिंदू सनातन धर्म के आराध्य देव रामदेव जी को सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है। अभी तक 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए है। दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। आज से 13 दिन तक आयोजित होने वाले मेले में अब 24 घंटे बाबा के दर्शन किए जा सकेंगे।
बाबा रामदेव जी का भादवा मेला दो साल बाद आयोजित हो रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या को देखते हुए पहले से ही पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को राहत मिली है। जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशन में मेला समन्वयक सुनीता चौधरी और पोकरण उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था, पानी, चिकित्सा, पार्किंग आदि की बेहतर व्यवस्थाओ को लागू किया गया है।
भादवा मेले पर एसपी भंवरसिंह नाथावत के मार्गदर्शन में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित, डीएसपी अमरजीत चावला, रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी से हर बिन्दु पर बारीकी से चर्चा की और सीटीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी को देखा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ कतारों, मुख्य बाजार और समाधि परिसर में जायजा लिया। भादवा मेले में 4,000 पुलिस और आर ए सी का जाब्ता तैनात किया गया है।
इस अवसर पर भादवा मेले के शुभारंभ पर पोकरण तहसीलदार रणछोड़ दस, सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह तंवर, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, युवा बोर्ड सदस्य नितेश पुष्करणा, बीडीओ किशोर कुमार, मगसिंह, भाखर सिंह, देवीसिंह, डॉ भवानी सिंह तंवर, मांगीलाल, गोपाल रंगा, चंदन सिंह, प्रेम सिंह तंवर सहित कई लोग उपस्थित रहे।