प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
जालोर 8 अगस्त। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान (एक पेड़ माँ के नाम) के तहत गुरूवार को 75वाँ जिला स्तरीय वन महोत्सव लव-कुश वाटिका, कालाघाटा जालोर में आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत लव-कुश वाटिका, कालाघाटा जालोर में जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, दीपसिंह धनानी, महंत साईनाथ व प्रेमनाथ महाराज सहित स्वयंसेवी संस्थाओं, राजकीय विद्यालयों व विद्या भारती स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्थानीय ग्रामीणां द्वारा लगभग 1100 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत वृहद् स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काला घाटा स्थित लव-कुश वाटिका को पर्यटल स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत सभी को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाने की बात कही।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि लव-कुश वाटिका के विकास के लिए आमजन से सुझाव लेकर उनके अनुरूप विकसित किये जाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जागनाथ महादेव मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में एक और वाटिका का विकास किया जायेगा तथा जालोर दुर्ग पहाड़ी पर भी सघन पौधारोपण करने सहित विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वातावरण में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण करना होगा। उप वन संरक्षण देवेन्द्र सिंह भाटी ने लव-कुश वाटिका के बारे में बताते हुए कहा कि जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत लव-कुश वाटिका में गुरूवार को 1100 पौधें लगाने के साथ ही कुल 2 हजार पौधें लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन निशा कुट्टी ने किया।
प्रभारी मंत्री एवं मुख्य सचेतक ने सांथू में किया पौधारोपण
जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई व राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत सांथू में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सांथू ग्राम पंचायत में भामाशाहों के सहयोग से मामा नाड़ी के पास चारागाह भूमि में 1051 फलदार व छायादार पौधों को रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भामाशाहों का सम्मान करते हुए पर्यावरण संरक्षण के कार्य से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित सहित भामाशाह एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
महादेव फिलिंग स्टेशन व वाटिका रिसोर्ट में किया गया पौधारोपण
मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाभियान-2024 ’हरियालो राजस्थान’ सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत महादेव फिलिंग स्टेशन एवं वाटिका रिसोर्ट भीनमाल रोड जालोर परिसर में जिले के प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव द्वारा पौधारोपण कर शीशम, नीम, कटहल, रायण, चीकू, आम, शहतूत आदि के कुल 101 मौके पर लगवाए गए। इस अवसर पर प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, रिटायर्ड आईएएस पी.आर. पंडत, फिलिंग स्टेशन के महेन्द्र चौधरी, ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी, जाट सभा के अध्यक्ष सुखराम चौधरी सहित उधोग एवं व्यापार से जुडे़ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।