पुलिस थाना सायला क्षेत्र में गावं बावतरा में हुए ब्लाइंड मर्डर का मात्र 24 घंटे में किया पर्दाफाश, गांव बावतरा में विजयराज देवासी की रात्रि में अज्ञात अभियुक्तो द्वारा उसके घर में घुस कर की गई थी निर्मम हत्या, आपसी जमीन विवाद एवं पूर्व रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम, अनट्रेस प्रकरण में सफलता हासिल कर 06 आरोपियो को किया दस्तयाब कर पुछताछ जारी है, पूर्व में भी विजयराज की हत्या की साजिश रची गई थी, परन्तु नहीं हो पाये थे सफल
ओम प्रकाश, आई.पी.एस. उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज के द्वारा प्रदत्त विशेष निर्देशो एवं ज्ञानचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशन में, रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, जालोर व गौतम जैन, वृताधिकारी, जालोर के निकटतम पर्यवेक्षण में रामेश्वरसिंह भाटी, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी सायला मय टीम द्वारा दिनांक 27.7.2024 की रात्रि में पुलिस थाना सायला क्षेत्र में गांव बावतरा में अज्ञात हमलावारो द्वारा विजयराज देवासी के घर में प्रवेश कर विजयराज देवासी के साथ लाठीयो व पाईपो से ताबडतोड़ वार कर मारपीट कर हत्या के ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर मुलजिमो व विधि से संघर्षरत किशोर को दस्तयाब किया गया।
प्रकरण के संक्षिप्त हालात दिनांक 27.07.2024 को प्रार्थी मगनाराम देवासी निवासी बावतरा ने बमुकाम सीएचसी सायला पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारा सरहद बावतरा में पादरु रोड़ पर कृषि बेरा आया हुआ है, दिनांक 26.07.2024 को मेरे बड़े भाई विजयराज पुत्र खीमारामजी उम्र 47 वर्ष बेरे पर घर के आंगन में पलंग पर सो गये थे, मध्य रात्री 01. 30-02.00 बजे के बीच अज्ञात हमलावर ने बेरे पर आकर विजयराज को जान से मारने की नियत से धारदार हथियार व लाठियों से हमला कर मारपीट शुरू की गई, विजयराज के चिखने पर उसकी पत्नी ने जोर से हाका किया तब मैं उठ कर आया तो मुझे आते देख चार अज्ञात हमलावर गेट की तरफ भाग गये मारपीट में विजय राज के गंभीर चोटे आने से सायला आदर्श हॉस्पीटल से प्राथमिक उपचार करवा कर भीनमाल ले जा रहा थे तब बीच रास्ते में ही विजय राज की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 167 दिनांक 27.7.2024 धारा 331 (6), 103 (1), 3 (5) बीएनएस. थाना सायला पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण में सफलता हासिल करने हेतु जिला पुलिस द्वारा किये गये प्रयास- ■ ब्लाइंड मर्डर की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, रेंज पाली द्वारा निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, वृताधिकारी वृत जालोर, थानाधिकारी सायला, बिशनगढ, भाद्राजुन, बागरा, भीनमाल, महिला थाना जालोर व डी.एस.टी. को अलग-अलग टास्क दिये गये। • ब्लाइंड मर्डर होने की इत्तला प्राप्त होने पर श्री ज्ञानचन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा तुरन्त एक्शन लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर व वृताधिकारी जालारे को मौके पर तुरन्त रवाना कर स्वंय भी तुरन्त सायला थाना पहुंचे।
मृतक की लाश को मोर्चरी रूम सायला में रखवाया गया, देवासी समाज व अन्य समाज के काफी लोग आकर मोर्चरी के आगे बैठ गये तथा लाश का पोस्टमार्टम नहीं होने देने की मांग एवं धरना प्रदर्शन होकर कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित होना भी एक गंभीर मामला बना हुआ था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल व वृताधिकारी गौतम जैन के नेतृत्व में थानाधिकारी सायला, बिशनगढ, भाद्राजुन, बागरा, महिला थाना, भीनमाल डी.एस.टी. की तुरन्त अलग-अलग 10 टीमो (100 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो की टीमे) का गठन किया गया। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करने हेतु तुरन्त एम.ओ. बी. टीम, एफ.एस.एल. टीम एवं स्वॉन दल को मौक पर बुलाया जाकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्यो का संकलन किया गया। जिला साईबर टीम से तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गांव बावतरा से बाड़मेर जाने वाले रास्तो, जालोर साईड आने वाले रास्ते, तथा भीनमाल साईड जाने वाले रास्तो पर निगरानी रखते हुए उन रास्तो पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को गठित टीमो द्वारा देखना शुरू किया जाकर करीब 200 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। • साईबर टीम से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर, आसूचना का संकलन व साक्ष्य एकत्रित कर संदिग्ध वाहन एवं होटलो के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज से तीन मोटर साईकिल पर 7-8 व्यक्तियों का आवागमन होना पाया गया। होटल स्टॉफ एवं अन्य लोगो से पूछताछ पर इनका जीवाणा गांव आना पाया गया।
.
मृतक विजयराम के जमीनी कारोबार एवं पूर्व में रंजिश के बारे में जानकारी जुटाई गई। मृतक विजयराज व अन्य मुलजिमो द्वारा वर्ष 2019 में दीपसिंह राजपुरोहित के परिवार पर जान से मारने की नियत से हमला कर मारपीट की थी, जिस पर प्रकरण संख्या 11 दिनांक 19.1.2019 धारा 147, 148,447,341,452, 354, 323, 307, 149 भादंस पुलिस थाना सायला पर दर्ज होकर मृतक सहित 7 अभियुक्तो का चालान न्यायालय में पेश किया गया था। जिससे आपस में रंजिश उत्पन्न होने से खंगारजी पुरोहित के पौत्र देशपालसिंह पुत्र दीपाराम पुरोहित निवासी बावतरा एवं उसके सहयोगीयो द्वारा विजयराज देवासी की हत्या का षडयंत्र रचकर आरोपीगणो के सहयोग से योजनाबद्ध रूप से घटना को अंजाम दिया गया।
तरीका वारदात – दिनांक 26.07.2024 को शाम 07 बजे के करीब मुख्य आरोपी ग्राम बावतरा से रवाना होकर भीनमाल पहुंचा जहां से स्वयं के पूर्व परिचित सहयोगीगणो को बुलाकर एक होटल में कमरा बुक कर इक्ट्ठा किया गया जाकर वहां पर विजयराज देवासी की हत्या करने हेतू योजना बनाकर तीन मोटरसाईकलो पर सवार होकर भीनमाल से रवाना होकर पोषाणा, तालियाना, बावतरा पहुंच विजयराज देवासी की मौजूदगी के संबंध में रेकी की गई। मुख्य आरोपी के घर बावतरा से लाठी, पाईप इत्यादि हथियार लेकर रात्री में विजयराज देवासी के घर पहुंचने के बाद रात्री में सोने पर आरोपीगण ने योजनाबद्ध रूप से विजयराज देवासी के रहवासी मकान में प्रवेश किया 3 अभियुक्त बाहर खड़े रहे तथा 5 अभियुक्तो ने मकान के आगे बरामदे में सोते हुये के पाईप एवं लाठी से मारपीट कर हत्या की गई।
आरोपीगण की चालाकी हुई नाकाम:- आरोपीगण घटना से पूर्व व घटना को अंजाम
देने के बाद पकड़ में आने से बचने के लिये टॉल प्लाजा व मुख्य सड़क के रास्ते से हट कर मौजुदगी को छुपाते हुये दुर्गम व कच्चे रास्तो का इस्तेमाल किया, परन्तु सजग पुलिस टीमो ने विशेष निगरानी रख गोपनीय तथा विश्वस्त सुत्रो एवं तकनिकी सहायता के आधार पर प्रकरण की घटना को अंजाम देने वालो को 24 घण्टो में दस्तयाब किया गया।
पूर्व में भी रची थी हत्या की साजिश:- आरोपीगण द्वारा घटना को अंजाम देने से पूर्व करीब 4-5 दिन पहले भी मृतक विजयराज देवासी की हत्या के लिए उसके घर पर गये थे लेकिन जैसे ही मुख्य दरवाजा खोला तो कुतो के भौकने से आरोपी डरकर भाग गये। इस बार जब वारदात करने आये तो एक आरोपी ने डंडे से कुतो को भगा दिया।
06 आरोपी दस्तयाब :– घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयों में से 06 आरोपीयों को दस्तयाब कर पुछताछ की जा रही एवं घटना में शरीक अन्य मुलजिमानो की गिरफतारी हेतू गठित अलग-अलग टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबीश दी जा रही है।
पुलिस कार्यवाही टीम :- 1. श्री रामेश्वर भाटी नि.पु. थानाधिकारी सायला 2- श्री नरेन्द्र सउनि 3-श्री बाबुलाल हैडकानि 385, 4- श्री राजेन्द्र कुमार कानि 163 5 श्री महेश कानि 1131 6-श्री रामदेवसिंह कानि 914 7 श्री सांवलाराम कानि 66 8- श्री मदनलाल कानि 1031 9 श्री धर्मपाल बुरडक चालक कानि 579 पुलिस थाना सायला
तकनिकी टीम :– 1- श्री किशन लाल कानि 722, 2- श्री त्रिलोकसिंह कानि. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर।
सहयोगी विशेष टीम प्रभारी:– 01- श्री प्रेमाराम उनि. थानाधिकारी भाद्राजुन मय टीम।02- श्री पन्नालाल उनि. थानाधिकारी बिशनगढ मय टीम।03- श्री जीतसिंह उनि. थानाधिकारी बागरा मय टीम।04- श्रीमति सरिता उनि. थानाधिकारी महिला थाना जालोर मय टीम।05-श्री हनुमानराम कानि 685, श्री दिनेश कुमार कानि 1007 पी.एस. कोतवाली जालोर।06- श्री रामलाल कानि 243, श्री दिनेश कानि 997 श्री राकेश चालक कानि 294 पीएस भीनमाल।विशेष भुमिका:- श्री बाबुलाल हैडकानि. 385 की घटना के संबंध में आसूचना संकलन करने में विशेष भूमिका रही है।