रानीवाड़ा। आगामी गर्मियों के मौसम में संभावित पेयजल किल्लत को देखते हुए रानीवाडा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को पत्र लिखकर क्षेत्र में नये ट्यूबवैल एवं हैण्डपम्प स्वीकृत किए जाने की मांग की थी।
देवल की मांग पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 नये ट्यूबवैल एवं 20 नये हैण्डपम्प स्वीकृत किए जाने हेतु अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर को निर्देशित कर अधिकृत किया है। देवल ने जलदाय मंत्री से भाटीप ग्राम पंचायत के गांव तलीया के खसरा नं. 977 में, ग्राम पंचायत कलापुरा में रामदेवजी मंदिर गौशाला के पास, ग्राम पंचायत आजोदर के गांव सेवाडिया में पीएचईडी कैम्पस के पास, नगरपालिका क्षेत्र रानीवाडा में आपेश्वर महादेव मंदिर के पास एवं जसवंतपुरा उपखण्ड मुख्यालय पर कस्बे में गर्मियों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए नये नलकूप स्वीकृत किए जाने की अनुशंसा की है साथ ही देवल ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 20 नये हैण्डपम्प स्वीकृत किए जाने हेतु भी अनुशंसा की है।
जलदाय मंत्री ने देवल की अनुशंसा पर कार्यवाही करते हुए 5 नये ट्यूबवैल एवं 20 हैण्डपम्पों की स्वीकृति जारी करने हेतु अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर को अधिकृत किया है।