सूरत क्राइम ब्रांच और ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के जरिए आरोपियों को सूरत में दबोचा
सूरत। तीन दिन पहले महाराष्ट्र के ठाणे में एक ज्वैलर्स शोरूम से हुई 5.79 करोड़ रुपए के गहने चोरी की वारदात का खुलासा सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने कर दिया है। ठाणे क्राइम ब्रांच की सूचना के बाद सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने जालोर जिले के भीनमाल और पहाडपुरा के शातिर चोर गिरोह के पांच जनों को 29.15 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों के साथ धर दबोचा।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, 17 दिसम्बर को महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन के पास आंबेडकर चौक स्थित वामन शंकर मराठे नाम के ज्वैलर्स शोरूम से रात के दौरान सेंधमारी कर अज्ञात चोर 5.79 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा कर फरार हो गए थे। करोड़ों रुपए के गहनों की चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया था।
ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस चोर गिरोह का पता लगाने में जुटी थी। इस दौरान गिरोह के सूरत की ओर भागने की सूचना ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूरत पुलिस को दी थी। पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत की सूचना के बाद सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम गिरोह का पता लगाने में जुटी और शुक्रवार को ठाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन कर सगरामपुरा के नाडियावार क्षेत्र और वराछा क्षेत्र से वारदात में लिप्त पांच आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 29.15 लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं। आरोपियों का कब्जा ठाणे पुलिस को सौंपा गया है।
यह है आरोपी
जालोर जिले के भीनमाल निवासी नागजीराम प्रतापजी मेघवाल, जालोर के पहाडपुरा निवासी लीलाराम उर्फ निलेश मालाराम मेघवाल और दोनाराम उर्फ दिलीप मालाराम मेघवाल, जुजाणी भीनमाल निवासी जेसाराम उर्फ जेडी देवाराम कलबी, ननारी जिला सिरोही निवासी चुन्नीलाल उर्फ सुमत शंकरलाल प्रजापति है।