रानीवाड़ा मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से रक्तदान सहित कई क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करवाए जा रहे है। इसी क्रम में श्रीपतिधाम नंदनवन जिला सिरोही के संस्थापक संत गोविंद वल्लभ ब्रह्मचारी के मोटिवेशन से रानीवाड़ा में पूर्व डेलिगेट चेतनकुमार प्रजापत की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पूर्व डेलिगेट चेतन प्रजापत ने बताया कि संत की प्रैरणा से रानीवाड़ा में पहली बार रक्तदान करने का प्रयास किया गया है। जिसमें रानीवाड़ा शहर के लोगों ने बेहतरीन सहयोग दिया है। जिससे 34 लोगों ने अपनी इच्छा से रक्त का दान किया है। इस मिशन में धानेरा गुजरात की धरती वॉलंटियरी ब्लड बैंक का खास सहयोग रहा।
उन्होंने बताया कि सभी दानदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र सहित स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, शिविर में मौजूद लोगों को रक्तदान की महत्ता के बारे में बताकर कई भ्रांतियां दूर की। रक्तदान हर 6 माह में करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया।
इस कैम्प में धानेरा की धरती ब्लड बैक के डॉ. सुरेश परमार, जागृति खत्री, गोविंद भाई, विक्रम, जीतुभाई, बसन्त प्रजापत, चन्दनसिह सोलंकी, गणपतसिह, अम्बालाल चितारा, भोमाराम नट, संजुभाई, वागाराम मेल नर्स, भावेश माहेश्वरी, शंकर प्रजापत, ईराराम, घेवाराम, बाबुलाल, महेन्द्र, उत्तम भाई सहित कई जनों ने मौजूदगी दर्ज करवाकर शिविर को सफल बनाया।