श्री तमिलनाडू चारण समाज चेन्नई के तत्वावधान में आईश्री सोनल माताजी का 100वाँ और चेन्नई के 18वाँ जन्मौत्सव मनाया गया। श्री तमिलनाडू चारण समाज सचिव हिंगलाजदान चारण आकली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरदान चारण, BSF द्वितीय कमान अधिकारी, विशिष्ट अतिथि गोविन्द सिंह खिड़िया, प्रबन्धक, भारतीय रिज़र्व बैंक, व्यवसायी हुलाशदान चारण रहे।
कार्यक्रम आईश्री सोनल माताजी की गौरीश्रीधर शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना से शुरू किया गया। मुख्य अतिथि BSF खिङिया ने आईश्री सोनल माताजी का संक्षेप्त में परिचय एवं कन्याओं की शिक्षा को लेकर पुरजौर दिया। इसके अलावा समाज को नशा मुक्त हो, ऐसी प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज के युग में हम राजनैतिक से चारण समाज बहुत वंचित हैं। हमें राजनीति में भाग लेना चाहिए। चारण बुद्धिमान एवं दैवीय जाति होने के कारण नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त समाज एवं देश के उत्थान के लिए सेवा एवं प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल की बढती उपयोगिता एवं सोशल मीडिया की गलत लत एवं छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की हिदायत दी।
वहीं हुलाशदान चारण ने माता पिता की सेवा एवं बङे बुजुर्गों की सेवा करने को लेकर प्रेरित किया । इसी कङी में डॉ॰ सुरेश चारण ने बच्चों की देखभाल एवं बच्चों में साफ-सफाई एवं घर में छोटे बच्चों को क्या खाना खिलाना चाहिए। इससे लेकर एवं छोटे बच्चों को दिन में समय-समय पर हाथों को धोना एवं बच्चों को कैसे मोटीवेट करें इस बाबत् सलाह दी।
इस दौरान अरविन्द कुमार चारण ने आईश्री करणी-सोनल माताजी एवं क्षेत्रपालजी की छन्द एवं चिरजा सुनाई। अन्तिम मैं श्रीतमिलनाडू चारण समाज सचिव हिंगलाजदान चारण आकली ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्बोधन स्क्रीन द्वारा प्रस्तुत करके प्रसारित किया एवं इस दौरान सचिव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रीतमिलनाडू चारण समाज द्वारा धन्यवाद एवं साधुवाद् ज्ञापित किया गया।
इस दौरान श्रीतमिलनाडू चारण समाज अध्यक्ष गौरूदानजी सान्दु, कोषाध्यक्ष रामसिंह नागसी, श्रीअखिल भारतीय चारण-गढवी महासभा युवा-अध्यक्ष हिंगलाजदान चारण आकली, लक्ष्मणसिंह ठाकुर, महिपालसिंह, लक्ष्मणसिंह, सुरेन्द्रसिंह, धनेशसिंह, बाबुसिंह, सरवणदान, नींबदान, हनुमानसिंह चारण आदि मौजूद रहे ।