जनसंपर्क के दौरान बड़े बुजुर्गों ने लुम्बाराम चौधरी को आत्मीयता से गले लगाया और जीत का आर्शीवाद दिया।
भीनमाल 10 अप्रेल। जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने बुधवार भीनमाल क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि आप सब मेरा परिवार हो, सुख-दुख की हर घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ पाएंगे। यह रिश्ता राजनीति का नहीं, परिवार का है। प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि भीनमाल को जिला बनाने के लिए लोगों ने कई दिनों तक धरने दिए लेकिन कांग्रेस सरकार ने भीनमाल वासियों की मांग को ठुकरा दिया। जिसके कारण भीनमाल क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों को छोटे छोटे कार्य के लिए सांचोर जाना पड़ता है। आप सब का आर्शीवाद मिला तो भीनमाल वासियों की मांग को उच्चस्तर पर उठाऊंगा।
इस दौरान माँ आशापुरा मंदिर में माथा टेक कर आर्शीवाद लिया व क्षेत्र वासियो की खुशहाली की कामना की। बड़े बुजुर्गों ने प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को आत्मीयता से गले लगाया और जीत का आर्शीवाद दिया। गाँव की महिलाओं द्वारा लुम्बाराम चौधरी का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ओर गांव वालों से समर्थन मांगा और कहां की मेरी जीत आप सब की जीत होगी।
लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा भाजपा हर वर्ग को साथ में लेकर कार्य करने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। मेरे जैसे गरीब किसान परिवार से जुड़े व्यक्ति को लोकसभा प्रत्याशी बनाना, भाजपा को अन्य पार्टियों से अलग दर्शाता है। केंद्र की मोदी सरकार ने गांव गरीब, युवा, किसान, महिला के उत्थान के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना चलाई है। जिससे अंतिम पंक्ति का आम जन लाभान्वित हुआ है।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग व पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समृद्धि और विकास का प्रतीक है। हम सब मिलकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे। विगत वर्षों से जो विकास का पहिया अग्रसर घूम रहा है, उसे कायम रखना है तो हमें कमल के फूल का बटन दबाना होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भीनमाल क्षेत्र के तवाव, जोडवाड़ा, मोदरान, सरेना, धासन, पांथेडी रनसुख, वाटिका, कोरा,दासपा, पादरा, बोरता, नरता व भीनमाल नगर में जनसभाएं व जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान खेमराज देसाई जसराज पुरोहित आरडी चौधरी भारत सिंह मोजनी महेंद्र पुरोहित रमेश रावल टीकम सिंह दीपसिंह स्वामी दिव्यरूप महाराज, पुखराज, नरिंगराम पुरोहित, बद्रीदान चारण , पावराम सहित पार्टी जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।