भीनमाल /रानीवाड़ा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने अजा पार्टी उम्मीदवार बसंत प्रजापत के समर्थन में रानीवाडा कस्बे के डेयरी के पास सभा को संबोधित किया। उनके साथ रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, अन्तर्राष्ट्रीय महिला पहलवान प्रियासिंह मेघवाल सहित पूरी टीम मौजूद रही।
इस मौके पर रालोप सुप्रीमो ने कहा कि अगली सरकार रालोप की बनेगी और महिला अत्याचार मुक्त प्रदेश बनाऐंगे। जालोर और सांचौर जिलों में माही बजाज का जल पहुंचाने का वायदा करते है। किसानों को बिजली सहित नहरों के द्वारा पानी पहुंचाने के लिए खास योजनाओं को शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर भरत मेघवाल, तनुसिंह देवडा, भोमाराम राजनट, भंवरसिंह सोलंकी, जवानाराम देवासी, रमेश प्रजापत सहित कई जने मौजूद रहे। इस मौके पर बेनिवाल ने धांसू संबोधन भी दिया।
आरएलपी की सता परिवर्तन यात्रा भीनमाल पहुंची
भीनमाल। आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर आरएलपी द्वारा आयोजित सता परिवर्तन संकल्प यात्रा शुक्रवार को भीनमाल पहुंची। यहां शिवराज स्टेडियम में आरएलपी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में सभा का आयोजन हुआ।
इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में दोनो ही दलांे से जनता उब चूकी है। अब प्रदेश की जनता विकल्प के रूप में आरएलपी को देख रही है। उन्होने कहा कि राजस्थान में भाजपा व काग्रेस के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश की २०० विधानसभा क्षेत्रो में आरएलपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे।
बेनीवाल ने कहा कि सता में आने के बाद प्रदेश को भ्रष्ट्राचार मुक्त करना प्रथम लक्ष्य है। उन्होने कहा कि पेपर लीक से प्रदेश को शत प्रतिशत मुक्ति मिलेगी। माफियाओ की गुंडागर्दी बंद होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता व लोग मौजूद थे।