रानीवाड़ा पुलिस ने हर्षवाड़ा गांव मे नाकेबंदी के दौरान ईनावा कार से डेढ किलो अफीम दुध को बरामद कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रानीवाड़ा थानाधिकारी देवीदान बारहठ के नेतृत्व मे एएसआई बहादुरखान ने हर्षवाडा गांव नाकाबंदी करने पर ईनावा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से डेढ किलो अफीम दुध बरामद कर दो आरोपी मुकेश भाई पुत्र शंकरा भाई निवासी शेरगढ गुजरात और पथुभाई पुत्र फोजाभाई निवासी गोला गुजरात को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियो से जब्त अफीम दुध की कीमत सात लाख पच्चास हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले मे दोनो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने तस्करी मे प्रयुक्त ईनोवा वाहन को भी जब्त कर दिया है।