जालोर 22 जुलाई। जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने सम्पर्क पोर्टल व बजट घोषणाओं के संबंध में विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने बजट घोषणाओं के संबंध में भूमि आवंटन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार भूमि का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।
हरियाली तीज पर आयोजित होगा वृक्षारोपण महाभियान
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को ‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान’’,‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’, ‘‘हरियाली तीज-हरियालो राजस्थान’’ थीम पर विशेष अभियान चलाकर पौधारोपण किया जायेगा।
महाभियान के तहत अधिकतम महिलाओं के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेते हुए प्रत्येक परिवार को जोड़कर महाभियान को समारोहपूर्वक मनाने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़, पीडब्ल्यूडी एसई चतुर्भुज खुडीवाल, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।