रानीवाड़ा सरहदी हर्षवाड़ा गांव में ऑयल पाइपलाइन के चल रहे कार्य पर गत महिनभर से हो रही चोरी की वारदात में लिप्त दो सगे भाईयों को माल सहित गिरफ्तार करने में रानीवाड़ा पुलिस को कामयाबी मिली है। चोरी के माल की किमत करीबन 15 लाख आंकी गई है।
थानाप्रभारी राजूसिंह खींची ने बताया कि रानीवाड़ा सरहदी क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की स्टील पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर है। कार्य के तहत हर्षवाड़ा गांव के पास से पाईप सहित अन्य सामान रोजाना चोरी होने की जानकारी मिली है। ऐसे में कंपनी के बलजीतसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया िकइस कंपनी का रानीवाड़ा क्षेत्र में गत पांच महिने से कार्य चल रहा है।
बताया गया है कि इस कंपनी का सामान पिछले काफी दिनो से थोडा थोडा चोरी हो रहा था, जिस पर कंपनी लोगों ने निगरानी रखना शुरू किया। इस दौरान हर्षवाड़ा निवासी 20 और 20 साल के कैलाश और अरविंद पुत्र नैनाराम विश्नोई को 18 जून को चोरी करते पकड़ा गया। उनकी ओर से पीछा करने पर वो भाग गए। रिर्पोअ में बताया कि उन्होंने डक्टाइल पाईप करीबन 1 किमी, ओएफसी कैबिल करीबन 15 सौ मीटर, तीन गिरांडी मशीन, बारनिंग मेट रोल है। चुराई हुए माल की कीमत करीबन 15 लाख बताई गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरीशंकर के निर्देशानुसार डीएसपी पदमदान ने टीम का गठन कर थाना प्रभारी राजूसिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। थानाप्रभारी खींची ने कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आरोपी अरविंद कुमार, कैलाश कुमार पुत्र नैनाराम निवासी हर्षवाडा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर आईओसीएल कम्पनी में चोरी करने की वारदात को कबुलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पारसाराम, पुनमाराम, भैराराम, राकेश कुमार और नरपतराम का सहयोग रहा।