जीवाणा में अनार मंडी खोलना राज्य सरकार की प्राथमिकता – जिला कलेक्टर
जालौर, 2 नवंबर – जिला कलेक्टर प्रदीप के. गवांडे ने शनिवार को सायला उपखंड क्षेत्र के दूदवा, खेतलावास और जीवाणा में अनार मंडी, मिर्ची और अंजीर के खेतों का अवलोकन कर किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना। जिला कलेक्टर ने दूदवा में उन्नत किसान सावला राम के खेत में पहुंचकर अनार के खेत को देखा और किसानों से बातचीत कर कृषि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खेतलावास में किसान वाजा राम के खेत में पहुंचकर अंजीर की खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि एग्रो टूरिज्म के रूप में सायला के आसपास के क्षेत्रों में किसानों के लिए प्रचुर संभावनाएं हैं, जिससे क्षेत्र का विकास हो सकेगा। जीवाणा में किसानों ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र के आसपास अनाज के बेहतर उत्पादन को देखते हुए, अनार मंडी खोले जाने की बात कही, जिस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जीवाणा में अनार मंडी खोलने को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति किए जाने की बात भी कही। वहीं, अनार की खेती की नवाचारी पद्धतियों के बारे में आवश्यक चर्चा कर हर संभव सहयोग की बात की।
इस अवसर पर सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी और सहायक कृषि अधिकारी अर्जुन सिंह भी उपस्थित रहे।