जालौर 13 जुलाई। माली समाज जालौर द्वारा जालौर शहर में संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की जयंती महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। माली समाज सदस्य एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि शोभायात्रा का आयोजन शहर के श्री जागनाथ महादेव मंदिर राजेंद्र नगर से प्रारंभ कर विवेकानंद सर्किल हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए संत शिरोमणि लिखमीदासजी मंदिर माली समाज सब्जी मंडी कस्तूरबा कॉलोनी जालौर में समापन हुआ।
शोभा यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह शरबत शीतल जल आदि की भक्तों द्वारा व्यवस्थाएं की गई। शोभायात्रा में माली समाज के सभी पंच गण वरिष्ठ समाज बंधु युवा साथी व सैकड़ों की संख्या में नन्ही बालिकाओं द्वारा कलश व नारियल के साथ शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।सभी वरिष्ठ जनों के सिर पर चुनरिया साफा समाज की पहचान को प्रकट कर रही थे।शोभायात्रा में संत श्री साईं नाथ जी महाराज का सानिध्य रहा। शोभायात्रा में घोड़े बैंड कलश के साथ बालिकाएं कच्ची घोड़ी गैर नृत्य लूर नृत्य शिव शंकर भोलेनाथ की सुंदर झांकी रथ में संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज ठाकुर जी महाराज ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले आदी की तस्वीर शोभायमान थी। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात लिखमीदास जी मंदिर प्रांगण मे ध्वजा चढ़ाई गई।ध्वजा कार्यक्रम के बाद श्री लिखमीदास जी महाराज की महाआरती की गई।
कार्यक्रम में विक्रम सोलंकी, मंगलाराम साँखला, सुरेश सुंदेशा, दिनेश महावर, मुकेश सुंदेशा, देशराज सोलंकी, नारायण सोलंकी, माली समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष सावलाराम सांखला, ओटाराम सुंदेशा, मदन सोलंकी, सांवलाराम परिहार, मांगीलाल परिहार, लक्ष्मण सिंह सांखला, नेनाराम माली , हरीश गहलोत, मोहनलाल, गणपत सोलंकी, प्रकाश गहलोत, प्रकाश परमार, महावीर परमार, रमेश सोलंकी, चेलाराम सोलंकी, सुरेश सोलंकी, वरदाराम, राजू भाई गहलोत, शंकर गहलोत, तगाराम, कस्तूराराम परिहार सहित कहीं माली समाज के वरिष्ठ जन पंचगण माताएं बहने युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित थे।