बच्चों को मनीबैंक, बजट, कास्ट, अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई
रानीवाड़ा के पास दांतवाड़ा की सरकारी हाई स्कूल जिसे पीएमश्री स्कूल का दर्जा हासिल है। स्कूल के बच्चों को कई प्रकार के नवाचार सिखाए जा रहे है। इसी सदंर्भ में आज के समय में बच्चों को पैसे के महत्व तथा उसके यथोचित उपयोग के बारे में बताने को लेकर बैंक का भ्रमण करवाया गया।
प्रिंसिपल आईदान देवासी ने बताया कि जीवन में वित्तिय प्रबंधन जरूरी है। यह बहुत जरूरी है ताकि वह आगे जाकर पैसे संबंधी निर्णय सोच समझकर करने में सक्षम हो सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पीएमश्री स्कूल दांतवाड़ा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
करड़ा स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में विद्यार्थियों को वित्तीय शब्दावली की पहचान, चेक व बिजली के बिल का विश्लेषण, बचत, बैंक व खाता आदि जानकारियां खेल-खेल के माध्यम से बड़े ही रोचक ढंग से दी गई। बच्चों ने उत्साह पूर्वक व एकाग्रता के साथ बैंकिंग से जुड़े बुनियादी शब्दों जैसे बैंकिंग, बचत, चेक, प्राप्तकर्ता, धनराशि शुल्क, खपत आदि को समझाया गया।
प्रबंधक सुखविंदर ने बताया कि दैनिक जीवन में वित्तीय लेनदेन की सुरक्षा और सटीकता के बारे में उनको सीखाया। बच्चों ने बजट व खर्च प्रबंधन की महत्वपूर्ण समझ को अपने सहपाठियों के बीच कक्षा में सबके साथ साझा भी किया। स्कूल परिसर में वित्तीय साक्षरता संबंधी गतिविधियां कराने का संस्था का एक मात्र ध्येय छात्रों को शुरुआती उम्र से ही वित्तीय विषयों के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर व्याख्याता अशोक कुमार, बाबूलाल बिश्नोई, बैंक के सहायक मेनेजर आकाश कुमार, नजीर खान सहित विद्यार्थी मौजूद थे।