बागसीन में हरियालो राजस्थान ‘एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम’ आयोजित, राजस्थान में हरियाली तीज पर 7 करोड़ पेड़ का है लक्ष्य
शिवगंज। (जीतेन्द्रकुमार) शिवगंज पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम ग्राम बागसीन में रखा गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम से सघन वृक्षारोपण ब्लॉक स्तरीय था। कार्यक्रम में फैल रहे प्रदूषण के बारे में बताया गया और पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा गर्म शहर 15 है, उसमे 7 गर्म शहर सिर्फ राजस्थान में है, इसलिए इस कार्यक्रम की महत्ता और जिम्मेदारी दोनो बढ़ जाती है। इसी कारण मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज पर राजस्थान में एक ही दिन 7 करोड़ पेड़ लगाने के विशाल लक्ष्य को पूरा करने केलिए उसमे भागीदारी के तहत यह कार्यक्रम भी आयोजित था। पंचायत समिति ब्लॉक में भी एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है, जिसकी शुरुआत आज हुई।
कार्यक्रम पंचायत समिति शिवगंज की प्रधान श्रीमती ललिता कुंवर के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम श्रीमती शकुंतला चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य अरठवाडा पदमादेवी, पंचायत समिति सदस्य श्री छगन सिंह देवड़ा, प्रधान प्रतिनिधि श्री विशन सिंह देवड़ा, भाजपा के पूर्व महामंत्री श्री सुरजपाल सिंह देवड़ा, पालड़ी एम के मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्रसिंह देवड़ा, कैलाशनगर भाजपा में मंडल अध्यक्ष श्री मोहनलाल पुरोहित, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह देवड़ा, सरपंच प्रतिनिधि श्री पूरनसिंह देवड़ा बागसीन, सीडीपीओ सुरभि चौहान, विकास अधिकारी श्री मूलेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री श्याम सिंह चारण आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे।