भारत की प्रतिभाए अक्सर गांवों में रहती है। कोई जौहरी ही इनकी तलाश कर तरासता है। ऐसी ही एक ग्रामीण प्रतिभा ने सैकड़ों कोसों दूर महाराष्ट्र के नासिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
हम बात कर रहे है, रानीवाड़ा के सालूजी भोकू देवासी परिवार की। सालुजी के पोते शिवम देवासी ने महाराष्ट्र में अपना लोहा मनवाया है। कल सीबीएससी दसवीं के परिणामों में 95.2% अंक हासिल कर नासिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित शरद पवार इंटरनेशनल स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया है।
रानीवाड़ा के लिए यह गर्व की बात है। शिवम के पिताजी वचनाराम नासिक क्षेत्र में बिल्डिंग मेटीरियल के थोक विक्रेता है। रेबारी देवासी समाज के लिए एक खुश खबरी है।