रानीवाड़ा। क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के तहत संचालित गतिविधियों की पुख्ता मॉनिटरिंग करने को लेकर रानीवाड़ा एसडीएम सुनिलकुमार जाट अलर्ट दिखते है। आज कई सरकारी कार्यालयों का उन्होंने निरीक्षण कर कमीबेशी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बता देते है कि उपखण्ड अधिकारी सुनिलकुमार की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल भापडी में पोषाहार और विद्यालय परिसर में संचालित आंगनवाडी पाठशाला का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय और आंगनवाडी पाठशाला में अध्ययनरत छात्रों के लिए बनाया जा रहा पोषाहार की गुणवत्ता का आंकलन किया गया, गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई जिसे सुचारू रखने एवं परिसर की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
बाद में, कम्युनिटी हैल्थ सेंटर करडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा गतिविधियों से सबंधी व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। चिकित्सा अधिकारी और कार्मिकों को समय पर उपस्थित होने को लेकर पाबंद किया। साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए समस्त दवाइयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार व अन्य स्टॉफ गण मौजूद रहें।