साथ ही, सोसायटी में बकाया राशि का हुआ पुनर्भरण, सदस्यों को जागरूक होने की जरूरत, बोले बैंक मैंनजर शेखावत
रानीवाड़ा। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाएं है जिसका फायदा लेने पर विपरित समय आने पर भी परिवार को संबल मिलता है। सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में एक व्यक्ति ने बीमा करवाया था, हादसा में जान गंवाने के बाद उसके परिवार को बैंक की ओर से मदद मिली है। राम रूठा पर राज ने मदद कर हिम्मत प्रदान की है।
बता देते है कि द जालोर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक शाखा रानीवाड़ा के अन्तर्गत आने वाली जैतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य कपूराराम पुरोहित की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर बैंक की तरफ से सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 10 लाख का चैक मृतक के आश्रित श्रीमती पंखू देवी पत्नी कपूराराम पुरोहित जेतपुरा को प्रदान किया गया।
साथ ही, सहकार जीवन बीमा योजना अंतर्गत कपूराराम पुरोहित के समिति स्तर की ऋण राशि 32 हजार 5 सौ 55 रूपए का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा किया गया है। बैंक प्रबंधक जितेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि प्रत्येक काश्तकार के लिए सरकार और बैंक की ओर से कई प्रकार की योजनाएं संचालित है। जागरूक व्यक्ति को इसमें बिमीत करवाना चाहिए ताकि खराब समय में परिवार को संबल प्रदान किया जा सके।
चैक वितरण करते वक्त बैंक परिसर में शाखा प्रबंधक जितेंद्रसिंह शेखावत, मनीष फुलवानी बैंकिंग सहायक, गणपतसिंह बालोत लोन सुपरवाइजर, दिनेशकुमार चौधरी पैक्स मेनेजर जेतपुरा, जबरगिरी गोस्वामी पैक्स मैनेजर मेडा भी मौजूद रहे।