सांचौर। प्रगतिशील विचार मंच के बैनर तले राजकीय महाविद्यालय चितलवाना में शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच के सचिव विरद सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम 28 सितंबर को मनाया जाना था लेकिन सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर सांचौर बंद के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए तालाबंदी की थी। इसलिए यह कार्यक्रम 29 सितंबर को रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के स्टेट सेक्रेटरी गोवर्धन व्यास और अध्यक्षता स्थानीय कॉलेज के प्राचार्य नरेश सारण ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ईशराराम बिश्नोई, मकाराम चौधरी, किशनलाल बेनीवाल प्रधानाचार्य हालीवाव, पूनमाराम सारण प्रधानाचार्य हेमागुड़ा, भारमल डारा प्रधानाचार्य होतीगांव, दुर्गाराम, भागीरथ गोदारा, बलवंत सिंह चौहान, छगनसिंह भाटी, राज्य पुरस्कृत पोकराराम सारण रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ’भगत सिंह अमर रहे’ के नारों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें पूरे क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण में कविता जांगिड़, प्रताप स्कूल प्रथम, विष्णु कुमार चितलवाना कॉलेज द्वितीय तथा प्रियंका प्रताप स्कूल सिवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में जगदीश पुरी अमर ज्योति कॉलेज डावल प्रथम, प्रकाश डूंगरी द्वितीय तथा विकास चितलवाना कॉलेज और भारत कुमार लॉर्ड बुद्धा कॉलेज सांचोर तृतीय स्थान पर रहे। इनको 5100 – 3100 और रूप्ए 2100 नगद और प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेट सेक्रेटरी गोवर्धन व्यास ने कहा की भगत सिंह ने सोचा था की आजादी के बाद हमारा भारत कैसा होगा जो सपना देखा था वह अभी अधूरा है। देश में जातिवाद क्षेत्रवाद धर्मवाद पूंजीवाद के साथ-साथ बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे अनेक मुद्दे लंबित है। समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद की अवधारणा को स्थापित करना है।
ईशराराम बिश्नोई ने कहा कि आज देश के किसान मजदूर कर्मचारी विद्यार्थी महिलाएं सभी अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है। सरकार को इन समस्याओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। मकाराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में संगठित होकर संघर्ष से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है।
अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य नरेश सारण ने कहा कि सभी विद्यार्थियों और युवाओं को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके साहित्य को पढ़ना चाहिए। कार्यक्रम को पूनमाराम विश्नोई, किशनलाल बेनीवाल, भागीरथ गोदारा, कुलदीप साहू, मनमोहन साहू, एडवोकेट शैतान सिंह, पोकराराम सारण सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। भाषण और निबंध प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में भारमल डारा, शैतान सिंह साहू, कुलदीप साहू और मनमोहन आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल व्याख्याता रणोदर ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन सांचौर के बैनर तले चितलवाना के मुख्य बाजार में विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई ’’भगत सिंह अमर रहे ’नारो के साथ-साथ’ विद्यार्थियों का एक ही नारा सांचौर जिला रहे हमारा’ नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजारों में रैली निकाली गई।