आबकारी, पंजीयन, वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न
सांचौर 30 सितंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्व से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिला कलेक्टर ने बैठक में आबकारी, पंजीयन, वाणिज्य कर विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवंटित लक्ष्यों को सुदृढ़ कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समय-सीमा में अर्जित करे। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से विगत माह में अर्जित राजस्व लक्ष्य, सर्वे एवं ई-चालान संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर माह की कार्ययोजना बनाते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ राजस्व लक्ष्यों को अर्जित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने राजस्व अर्जन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित वार्षिक राजस्व लक्ष्य के तहत सितंबर माह तक कुल 103.68 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है तथा आबकारी विभाग से संबंधित राजस्व अर्जन की राज्य रैंकिंग में सांचौर जिला प्रथम स्थान पर हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार रायमल चौधरी, वाणिज्य कर विभाग के महेंद्र पालीवाल, आबकारी विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर पोकरलाल, डीआरए मोहनलाल सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।