रानीवाडा। इन दिनों रानीवाडा क्षेत्र में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह चल रहा है। यह 31 जनवरी तक चलेगा। इस विशेष अभियान के तहत यातायात के नियमों का सख्ताई से पालन करने व सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट भी दिए जाऐंगे। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने रानीवाडा कस्बे में निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील की है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे सडक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी नियमों का पालन करें।
इसी तरह रानीवाडा थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बडगांव और मालवाडा में सुरक्षा सप्ताह के तहत ढोल बजाकर टैक्सी चालकों, व्यापारियों, दुकानदारों व आम जनता को एकत्रित कर यातायात के नियमों का सख्ताई से पालन करने व सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में बताया। चौहान ने बताया कि युवाओं में बढ रही दिन-प्रतिदिन नशे की लत पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में स्मैक, अफीम को बेचने व लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। हमारे साथी नटवरसिंह राठौड की बडगांव से खास रिपोर्ट।
उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ रही दिन-प्रतिदिन नशे की लत पर अंकुश लगाने के लिए हल्का क्षेत्र में स्मैक, अफीम को बेचने व लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। साईबर अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान साईबर शील्ड के तहत साईबर ठगों के शिकार से बचने के लिए मोबाईल फोन पर आने वाले अन्तर्रराष्ट्रीय कॉल रिसीव नहीं करने व अनजान लिंक को नहीं खोलने के सूझाव दिये गये।
बाद में, कस्बा रानीवाडा में बिना हेलमेट मोटरसाईकिल चालकों को हेलमेट वितरण किये जाकर हेलमेट पहनकर ड्राईविंग करने की हिदायत दी गयी तथा यातायात के नियमों, साईबर क्राईम एव नशा मुक्ति सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।