जालोर। सोशल मीडिया पर चल रहे जैसलमेर के रीदू खां की ओर से हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने वाले वीडियों पर विश्व हिंदू परिषद के जालोर जिला मंत्री सतीशसिंह राव बोरली ने एतराज जताया है। राव की ओर से झाब पुलिस थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निवेदन करने के बावजूद एफआईआर दर्ज नही की गई है।
राव की ओर से बाद में शिकायत दर्ज करवाने के लिए सांचौर डिप्टी ऑफिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी सूचना करके शिकायत दर्ज कराने का निवेदन किया गया। बावजूद इसके, अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
जिला मंत्री सतीश सिंह राव बोरली ने बताया कि जैसलमेर के रीदू खां द्वारा हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने के लिए गाए गए गीत से हिंदुओं की आत्मा आहत हुई हैं। ऐसी हरकत करने वालो के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही करना आवश्यक हैं, जिससे कारण भविष्य में कोई इसका दोहराव न करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुज सतीशसिंह राव ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज न करना दर्शाता हैं की राजस्थान सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों में पुलिस प्रशासन भी बराबर की हिस्सेदार हैं। उन्होंने बताया की विश्व हिंदू परिषद द्वारा जालोर पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज कर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करने की अपील की हैं, अन्यथा जिलेभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। वैसे बाद में रीदू खां ने सोशल मीडिया पर खुद का वीडियो जारी कर इस गीत को लेकर माफी मांगी है।