अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 लेवल प्रथम मे डमी अभ्यर्थी बैठाकर नियुक्ति प्राप्त करने वाला अध्यापक गिरफ्तार
सांचौर। अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 मे अभ्यर्थी की जगह डमी को बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने वाले आरोपी को सांचौर की सरवाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
सांचौर एसपी हरिशंकर ने बताया कि पुलिस थाना सरवाना में दर्ज प्रकरण में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन रोकथाम अधिनियम 1992 व राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम 2022 में अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 में अभ्यर्थी दिनेशकुमार पुत्र किशनलाल जाति विश्नोई उम्र 20 साल निवासी चितलवाना द्वारा स्वंय के स्थान पर डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुरा टांपी पुलिस थाना सरवाना में अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्ति प्राप्त की।
एएसपी सुरेश महरानिया ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर थानाधिकारी थाना चितलवाना इन्द्रराजसिंह द्वारा प्राथमिक जांच की गई। जो जांच में उक्त दिनेश कुमार द्वारा स्वंय की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्ति प्राप्त करना पाया गया। जिस पर उक्त प्रकरण थाना सरवाना पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर द्वारा किया जा रहा है।
उक्त प्रकरण मे अभियुक्त दिनेश कुमार को बाद अनुसंधान आज दिनांक 4.8.2024 को गिरफतार किया गया। मुलजिम दिनेश कुमार से अंग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रकरण मे मुख्य अभियुक्त व डमी अभ्यर्थी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्यवाही में सुरेश कुमार महरानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर, इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना, ामलाल हैडकानि, सोहनलाल हैडकानि, वृत कार्यालय सांचोर, खुमाराम कानि, प्रवीण कुमार, रामकिशोकर कानि चालक का सहयोग रहा।