रानीवाडा। आज विधायक रतन देवासी ने क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवा व चिकित्सा शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव विधानसभा सत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अनुदान मांग संख्या 27 व चिकित्सा शिक्षा विभाग अनुदान मांग संख्या 28 के तहत पेश किए। देवासी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतरीन चिकित्सा सेवा व शिक्षा मिले यह प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र रानीवाडा के उपखण्ड मुख्यालय पर ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग रखी। रानीवाडा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला स्तर के चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के संबन्ध में भी मांग रखी।
विधानसभा क्षेत्र रानीवाडा में पांचला, सांकड, करवाडा, करवाडा, बडगांव, मालवाडा, कागमाला व राजीकावास पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानि सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग रखी। विधानसभा क्षेत्र रानीवाडा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त चल रहे डॉक्टरों व कार्मिकों के पदों को जल्द भरने की मांग रखी।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाडा व जसवंतपुरा में आवश्यक संसाधनों की कमी को पूरा करने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा में बेड यानि शैया की संख्या बढ़ाने की मांग रखी। रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज की मांग रखी ताकि क्षेत्र के बच्चे चिकित्सा शिक्षा में शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्ज्वल व बेहतरीन बना सके।