Homeराजस्थानराजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024, अधिकारी-कार्मिक अधिक संवेदनशील और सतर्क रहकर कार्य करें- मुख्य...

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024, अधिकारी-कार्मिक अधिक संवेदनशील और सतर्क रहकर कार्य करें- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Published on

निर्वाचन, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा

जयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भय रहित माहौल में सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन विभाग माइक्रो  ऑब्जर्वर और सेक्टर ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त मानव संसाधन नियोजित करेगा। इससे  निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिक अधिक संवेदनशील और सतर्क रहकर कार्य करेंगे। साथ ही, जागरूकता गतिविधियां बढ़ाकर अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बुधवार को उप चुनाव वाले क्षेत्रों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ), पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस बैठक में इस सम्बन्ध में निर्देश दिए। उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्ययन करें और तदनुसार अपने टीम के सदस्यों को समुचित प्रशिक्षण देकर निर्वाचन को निष्पक्ष और समावेशी प्रक्रिया के रूप में संपन्न करवाएं।

श्री महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर या सेक्टर ऑफिसर की तैनाती कर सकते हैं। ये सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी और अधिकारों की पूरी जानकारी रखें तथा आयोग के दिशा-निर्देशों एवं नियमों की बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक कर सूचनाएं साझा करें।

भय रहित और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सर्वोच्च प्राथमिकता

बैठक में राज्य पुलिस नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) श्री अनिल टांक ने जिला पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से उप चुनाव वाले क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विशेष निगरानी के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले 7 जिलों में से 4 की सीमाएं पड़ोसी राज्यों से लगी हैं, जहां विशेष निगरानी के लिए अंतरराज्यीय सीमा नाके लगाए गए हैं। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंधन किया जा रहा है तथा आवश्यकता होने पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री महाजन ने भी कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षित, भय रहित और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

होम वोटिंग के विकल्प का प्रचार-प्रसार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 85 वर्ष से अधिक आयु और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग के विकल्प का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया, ताकि इन श्रेणियों के ज्यादा से ज्यादा मतदाता अधिक सुविधाजनक ढ़ंग से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। वर्तमान में उप चुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के 19,674 और 22,834 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जो होम वोटिंग के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के लिए 23 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा पात्र मतदाताओं से विकल्प-पत्र के रूप में फॉर्म 12डी प्राप्त किया जा सकता है।  इससे चुनाव प्रक्रिया अधिक समावेशी हो सकेगी तथा लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में सभी लोगों की भागीदारी बढ़ाने का उद्देश्य हासिल किया जा सकेगा।

श्री महाजन ने कहा कि उप चुनाव क्षेत्रों में जिला स्तर पर स्थापित एवं संचालित कंट्रोल रूम में फोन नंबर 1950 पर डायल कर शिकायत दर्ज करने और उनके निस्तारण की व्यवस्था पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाने तथा सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार पेयजल, छाया, शौचालय, व्हीलचेयर आदि न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

7 क्षेत्रों में 10 लाख पुरुष और 9.32 लाख महिला मतदाता

बैठक में बताया गया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19,36,533 मतदाताओं में से 10,04,283 पुरुष कुल 9,32,243 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन मतदाताओं के लिए शहरी क्षेत्रों में 241 और ग्रामीण इलाकों में 1,621 सहित कुल 1,862 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. कुल 53 सहायक मतदान केन्द्र भी प्रस्तावित हैं।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कम मतदान के अलग-अलग कारणों को चिन्हित करने और फिर उसके अनुरूप मतदाताओं को अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें।  बेहतर मतदान प्रतिशत के लिए सभी स्तर पर अधिकारियों को समाज-समुदाय के बीच पहुंचकर आम लोगों के साथ समन्वय करना होगा। उन्होंने मतदाता पहचान-पत्र नहीं होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से मतदान किए जा सकने के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता जताई।

सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट पर जीरो टॉलरेंस

श्री महाजन ने चुनाव के दौरान सम्बंधित क्षेत्र में सोशल मीडिया पर विशेष फोकस रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी संवेदनशील पोस्ट की जानकारी मिलने पर स्थानीय स्तर पर ही त्वरित और समुचित कार्रवाई की जाए। इस विषय पर निर्वाचन विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा। उन्होंने जिला अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर टेलीकॉम कंपनियों के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि चुनावी विज्ञापन और प्रचार-प्रसार से सम्बंधित ऑडियो-वीडियो सन्देश, अपील आदि जिला अथवा राज्य स्तर पर अधिप्रमाणित होने पर ही प्रसारित की जाए।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दौसा, नागौर, डूंगरपुर, टोंक, झुंझुनू, अलवर और सलूम्बर के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने उप चुनाव के तैयारियों, विभिन्न भौतिक तथा मानवीय संसाधनों की उपलब्धता, चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिकारियों-कार्मिकों के नियोजन और प्रशिक्षण की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिए। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करवाई जा रही है और सार्वजनिक-निजी संपत्ति पर प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने संबंधी निर्देशों के लिए 24, 48 और 72 घंटे की समय-सीमा के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की जांच और रैंडमाइजेशन किया जा चुका है. साथ ही, चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक सामग्री भी पर्याप्त रूप से उपलब्ध है। पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिए। 

पढ़ें जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर सहित मारवाड़ परगने के साथ-साथ देश-विदेश की ख़बरें अब Circle News® हिन्दी में (CircleNews.in)। ब्रेकिंग खबरों के लाइव अपडेट, विश्लेषण और वीडियो खबरों के लिए हमारा अनुसरण करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें, घंटी के आइकन को दबाकर नवीनतम अपडेट्स पाएं। विज्ञापन देने या हमारे साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं? 9829441487 पर वाट्सअप के माध्यम से हमसे संपर्क करें।
राव गुमान सिंह
राव गुमान सिंहhttps://circlenews.in/
एक स्वतंत्र डिजिटल पत्रकार, एंकर, और फोटोग्राफर के रूप में, मैंने अपने काम के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है। मैं वर्तमान में कई विविध प्लेटफार्मों पर गहन कहानियों और समाचारों को साझा करता हूँ। मेरे ट्वीट्स और रीट्वीट्स पूरी तरह से व्यक्तिगत होते हैं, जो मेरे निजी विचारों और रुचियों को प्रतिबिंबित करते हैं। मेरा उद्देश्य है सच्चाई को उजागर करना और उन कहानियों को सामने लाना जो समाज में परिवर्तन ला सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Advertisment

Advertisement

Latest articles

जालोर में जवाई और माही के पानी को लेकर छिड़ी सियासत, कांग्रेसी आए हरकत में, कलक्टर से मिले और सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माही का पानी जालोर लाकर और अमित शाह जवाई नदी पुनर्जीवित...

डीसा पुलिस ने अवैध शराब सहित जीप पकडी, बाडमेर और गुंदाऊ निवासी दो तस्कर गिरफ्तार

डीसा। डीसा बनासकांठा पुलिस ने झेरड़ा गांव से विदेशी शराब से भरी एक जीप...

पूर्व सरपंच भूपसिंह डाभी को देखने MLA देवासी और पूर्व सांसद पटेल पहुंचे हॉस्पिटल, अमदाबाद में ले रहे है स्वास्थ्य लाभ

रानीवाड़ा। तत्कालीन ग्राम पंचायत रानीवाड़ा कल्ला के तीन बार सरपंच रहे डाभी परिवार के...

जिला कलेक्टर ने राजकीय स्कूल का किया निरीक्षण

सांचौर 20 नवंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने बुधवार को चितलवाना उपखंड की...

दूसरी खबर ये भी

जालोर में जवाई और माही के पानी को लेकर छिड़ी सियासत, कांग्रेसी आए हरकत में, कलक्टर से मिले और सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माही का पानी जालोर लाकर और अमित शाह जवाई नदी पुनर्जीवित...

जिला चिकित्सालय में होगा मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

नेत्रों की जांच कर निःशुल्क किया जाएगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन जालोर 20 नवम्बर। राष्ट्रीय अंधता...

जवाई बांध से पानी नदी में छोडा जाए, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने लिखा जल संसाधन मंत्री को खत

जवाई बाँध से निर्धारित मात्रा में पानी जवाई नदी में छोड़ने के लिए राजस्थान...

एनएच-325 निर्माण: खातेदारों को विभाग की अंतिम चेतावनी जारी

संबंधित शेष खातेदार आगामी 15 दिवस में मुआवजा विपत्र जमा करवाएं अन्यथा उनकी मुआवजा...

जालोर में कांग्रेस की नाराजगी, विकास कार्यो में रोडे अटकाए, हाईकोर्ट में जनहित याचिका होगी दर्ज, बोले पाराशर

जालोर। गत कांग्रेस सरकार के वक्त स्वीकृत बडे विकास कार्यो पर मौजूदा सरकार की...

सोजत के सतलोक आश्रम में होगा दिव्य धर्म यज्ञ दिवस समारोह, तीन दिन तक कई प्रोग्राम, देश विदेश से आऐंगे भक्त

रानीवाड़ा। जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज की दिव्य आशीष के साथ 14 से 16...

श्री रघुनाथ बिश्नोई कॉलेज में ओलम्पिक संघ और एनएसएस की ओर से खेल प्रतियोगिताएं जारी

रानीवाड़ा। रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा में जिला ओलम्पिक संघ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना...

शराब के अवैध गोरखधंधे में लिप्त फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, रानीवाड़ा पुलिस की कामयाबी

रानीवाड़ा। जालोर और सांचौर जिलों में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ताई बरतने और...

शराब तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन मालिक की हुई गिरफ्तारी, रहीशखान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस थाना चितलवाना द्वारा वाछिंत अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान...