जोधपुर, 13,अगस्त, 2023
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर व जोधपुर की ओर से जोधपुर मे विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार की योजनाओं /पहलों पर समर्पित सेल्फी बूथ लगाए जायेंगे। इन योजनाओं मे सशक्त भारत, वैक्सीन और स्वच्छता शामिल है।
जोधपुर मे मेहरानगढ़ किला, जोधपुर रेलवे स्टेशन व अन्य स्थान पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये जा रहे हैँ। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नं 1 एयरफोर्स में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है । भारत के इतिहास में 14 अगस्त का दिन ‘पार्टीशन हॉर्ररस रिमेम्बरेंस डे’ यानि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में देखा जाता हैँ । 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान और 15 अगस्त, 1947 को भारत को पृथक राष्ट्र घोषित कर दिया गया। भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मज़बूरी मे पलायन की एक दर्दनाक कहानी है। इन कार्यक्रमों के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा