रानीवाड़ा। निकटवर्ती डुंगरी गांव में वेलाणी परिवार द्वारा नववर्ष के शुरुआत में आध्यात्मिक जागरूकता एवं विश्व कल्याण की कामना के उद्देश्य से आयोजित होने वाली विशाल श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को कन्याओं के हाथों पोस्टर विमोचन किया गया। कॉलेज छात्राओं ने कहा कि वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रचलन से युवा वर्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। भारतीय सभ्यता व संस्कृति को भूलने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति ही श्रेष्ठ है। विदेशों में भी लोग भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में अध्यात्म धर्म एवं सनातन से जुडाव बहुत ही जरूरी है। उन्होंने श्रीमद भागवत कथा में अधिक से अधिक मात्रा में युवा वर्ग को सम्मिलित होने का आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि कथावाचक श्रद्धेय संत श्री कृपारामजी महाराज कथावाचक के साथ- साथ एक अच्छे प्रेरक वक्ता भी है। वो समय-समय पर युवा वर्ग को अच्छी बातें बताकर प्रेरित करते रहते हैं। समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि वेलाणी परिवार द्वारा आयोजित विशाल श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को कन्याओं के हाथों पोस्टर विमोचन किया गया।
उन्होंने कहा कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा श्रद्धेय संत श्री कृपाराम महाराज के मुखारविंद से होगी कथा 3 जनवरी को भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगी। पुरोहित ने बताया कि कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं सहित कई गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि कथा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए सात्विक भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गई है।
गौरतलब है कि बहुत वर्षों बाद रानीवाड़ा में श्रद्धेय संत श्री कृपाराम महाराज की विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर आमजन युवाओं एवं महिलाओं में खासा उत्साह है।