प्रसिद्ध उद्योगपति, भामाशाह, भीनमाल पुत्र, नाहर हॉस्पिटल के चेयरमैन सुखराज नाहर ने सभी को किया आमंत्रित, भीनमाल सहित जिले के विकास के लिए अहम भूमिका के लिए भीनमाल विकास परिषद का किया गठन, दानदाताओं की मदद लेकर करवाऐंगे भीनमाल का विकास, धूल के उड़ते गुबार पर सुखराज नाहर दुखी
भीनमाल/रानीवाड़ा। जिले सहित भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में विकास की धीमी गति और राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं सहित बजट घोषणाओं पर त्वरित अमल को लेकर जिले के शीर्ष अधिकारी और राजनेताओं ने मंगलवार रात्रि का रानीवाड़ा तहसील के कागमाला गांव में स्थित नाहर बंधुओं के सोहनी उद्यान में खास स्नैह भोज पर चर्चा का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम के मेजबान भीनमाल निवासी और भामाशाह सुखराज नाहर और उनके पुत्र प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अजय नाहर थे।
आपको बता देते है कि यह साल चुनावी है और अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने बजट की घोषणा की है। ऐसे में विकास कार्याे पर चर्चा को लेकर नाहर हॉस्पिटल के चेयरमैन और उद्योगपति सुखराज नाहर ने कुंदनपुर स्थित सोहनी उद्यान में जिला कलक्टर निशांत जैन, एसपी किरण कंग सिद्धु, सासंद देवजी पटेल, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री पुखराज पाराशर, पूर्व विधायक रतन देवासी और डॉ. समरजीतसिंह राठौड, भीनमाल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी़ सहित कई नेताओं को आमंत्रित किया।
उद्योगपति सुखराज नाहर ने भीनमाल सहित जिलेभर में विकास की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने राज्य सरकार को दानदाताओं की ओर से मदद करने के लिए भीनमाल विकास परिषद का गठन करने की घोषणा की। इस परिषद को जिला कलक्टर के नेतृत्व में विकास को गति प्रदान करने में सहयोग करने की अपील भी की गई। नाहर हॉस्पिटल को पांच साल होने पर सभी ने भामाशाह को बधाई और आभार जताया। हॉस्पिटल में मुंबई की तर्ज पर अतिआधुनिक सुविधाए देने और नॉर्मल रेट पर ईलाज मुहैया कराने पर सभी ने नाहर बंधुओं का आभार जताया।
जिलेभर से आए विभिन्न विचारधारा के लोगों ने सांसद देवजी पटेल से भी विकास के कार्याे में गति दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग दिलाने की बात कही। इस मौके 14 सौ साल पूराने श्री नीलकंठ महादेव मंदिर का जीर्णाेद्वार कराने वाले वराह इन्फ्रा के ओबावत परिवार के मुफतसिंह राव के पुत्रों प्रेमसिंह, खुशवंतसिंह और जगदेवसिंह सहित परिवार का साफा पहिनाकर सम्मान प्रदान किया। राज्यमंत्री पुखराज पाराशर और सांसद देवजी पटेल ने जालोर सिरोही के विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए सयुंक्त रूप से प्रयास करने का वादा किया। सोहनी उद्यान और नाहर हॉस्पिटल के प्रंबधक अशोक सेठ ने सभी मेहमानों का आभार जताया।
इस मौके पर भीनमाल एसडीएम पूनम चौधरी, डीएसपी सीमा चौपड़ा, नपा ईओ तेजराज भंड़ारी, डॉ. श्रवणकुमार मोदी, आर्किटैक्ट अजय बी नाहर, पूर्व नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, चिरंजीलाल दवे, नरिंगाराम पटेल, श्रवणसिंह दासपा, डॉ.रमेश देवासी, बालूराम चौधरी, सुनील जैन, अशोक सेठ, दिनेश लंगर, भरत सिंह राव, पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल, नपा उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, सुरेश बोहरा, श्यामलाल बोहरा, परबतसिंह कोडिटा, पार्षद जयसिंह राव, बाबूनाथ गोस्वामी, मदनलाल शर्मा, अंबालाल चितारा, भाणाराम बोहरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।